Venkatesh Iyer: वेंकटेश अय्यर के हाथ से गए 237500000 रुपये, KKR ने आईपीएल 2026 से पहले किया किनारा

Venkatesh Iyer KKR Released: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 से पहले वेंकटेश अय्यर समेत कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। 23.75 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदे गए अय्यर पिछले सीजन में बेहद खराब फॉर्म में रहे।

Updated On 2025-11-15 17:42:00 IST

वेंकटेश अय्यर से केकेआर ने किनारा कर लिया है। 

Venkatesh Iyer KKR Released: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 से पहले बड़े फैसले लेते हुए उन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जिन्होंने कभी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस लंबी लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम है ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का, जिन्हें केकेआर ने 2025 मेगा ऑक्शन में राइट-टु-मैच कार्ड के जरिए 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। उम्मीद की जा रही थी कि टीम उनके इर्द-गिर्द प्लान बनाएगी लेकिन खराब फॉर्म ने तस्वीर बदल दी।

वेंकटेश अय्यर ने 2021 में अपने डेब्यू सीजन में धूम मचा दी थी, जिससे उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिली। 2023 में उन्होंने 404 रन बनाए थे और शतक भी लगाया। लेकिन पिछले सीजन में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ 142 रन ही बना पाए थे। टीम मैनेजमेंट ने तय किया है कि अब नए कॉम्बिनेशन के साथ आगे बढ़ा जाए।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ अय्यर ही नहीं, बल्कि कई इंटरनेशनल स्टार्स को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। इनमें शामिल हैं दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (6.5 करोड़), क्विंटन डी कॉक (3.6 करोड़), ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्पेंसर जॉनसन (2.8 करोड़), अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (2 करोड़) और इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (2 करोड़)।

इन खिलाड़ियों में से कई को अधिक मौके नहीं मिले और जो खेले, वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। डिकॉक सिर्फ 152 रन ही बना पाए जबकि गुरबाज और नॉर्खिया भी प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके। केकेआर ने अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों लुवनीत सिसोदिया और चेतन साकरिया को भी रिलीज कर दिया है।

2024 में खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का 2025 सीजन बेहद खराब रहा था और वे पॉइंट्स टेबल के निचले हिस्से में रही। ऐसे में टीम ने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करने का मन बनाया है। कप्तानी को लेकर भी पिछले साल वेंकटेश अय्यर का नाम चल रहा था लेकिन उनकी फॉर्म ने उन्हें दौड़ से बाहर कर दिया।

केकेआर अब अगले सीजन के लिए एक नई कोर टीम बनाने की तैयारी में है। बड़े नामों को रिलीज करना इसी दिशा में सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है। आने वाले महीनों में मेगा ऑक्शन होगा, जहां कोलकाता किस दिशा में टीम को ले जाना चाहती है, यह साफ हो जाएगा। 

Tags:    

Similar News