ind vs aus t20: भारत से तीसरा टी20 हारते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव, ट्रेविस हेड ने छोड़ा टीम का साथ
ind vs aus t20: भारत के खिलाफ तीसरा टी20 हारते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव हुआ है। ट्रेविस हेड आखिरी दो टी20 नहीं खेलेंगे। वो एशेज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड में उतरेंगे। फिलहाल 5 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर चल रही।
ind vs aus t20: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ के आखिरी 2 मैच नहीं खेलेंगे। हेड की नजरें अब एशेज सीरीज की तैयारी पर है, इसलिए वो घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलेंगे।
हेड अगले हफ्ते होबार्ट में तस्मानिया के खिलाफ मैच में उतरेंगे। यह जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के बाद उनका पहला फर्स्ट क्लास मैच होगा। पिछले कुछ समय से उनका सफर सीमित ओवरों के क्रिकेट में खास नहीं रहा। उन्होंने पिछले 8 टी20 और वनडे पारियों में सिर्फ 31 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है। हालांकि, अगस्त में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 142 रन ठोके थे।
हेड की टेस्ट टीम में अहम भूमिका
एशेज़ सीरीज़ में हेड ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में नंबर 5 पर उतरेंगे। उनकी काउंटर-अटैकिंग बल्लेबाज़ी टीम के लिए अहम साबित हो सकती है। माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें खुद फैसला लेने का मौका दिया था कि वे एशेज़ से पहले एक चार दिवसीय मैच खेलना चाहते हैं या नहीं और हेड ने फर्स्ट क्लास खेलना चुना।
स्टार्क-हेजलवुड भी शेफील्ड शील्ड में खेलेंगे
शेफील्ड शील्ड का अगला राउंड इस बार काफी खास रहने वाला क्योंकि एशेज़ से पहले ज्यादातर टेस्ट खिलाड़ी इसमें नज़र आएंगे। जोश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क न्यू साउथ वेल्स की ओर से विक्टोरिया के खिलाफ खेलेंगे। उनके साथ नाथन लायन और शॉन एबॉट भी टीम का हिस्सा होंगे। स्टीव स्मिथ, जिन्होंने हाल ही में 118 रन बनाए थे, एक और मैच खेलेंगे।
कैमरन ग्रीन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे और चोट के बाद पहली बार गेंदबाज़ी करते दिखेंगे। मार्नस लाबुशेन और मैट रेनशॉ भी अपनी फॉर्म आज़माने मैदान में उतर सकते हैं।
हेड के साथ एलेक्स कैरी भी खेलेंगे
साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड के साथ विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी खेलेंगे जबकि ब्रेंडन डॉगेट तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे।
लेग स्पिनर तनवीर संगा को भी टी20 टीम से रिलीज़ कर दिया गया है ताकि वे सोमवार को न्यू साउथ वेल्स की ओर से वन-डे कप खेल सकें। वहीं, एडम ज़म्पा, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतज़ार कर रहे हैं, अभी टीम से बाहर हैं। उनकी जगह बेन ड्वारसुईश दो टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल किए गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों की टी20 सीरीज़ अभी 1-1 से बराबर है।