asia cup final: देश का लीडर जब फ्रंट फुट पर खेलता है तो...पीएम मोदी की तारीफ में क्या-क्या बोले सूर्यकुमार यादव
Suryakumar yadav on pm modi: एशिया कप 2025 जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पीएम मोदी की तारीफ की। कप्तान ने अपनी मैच फीस भारतीय सेना को समर्पित की थी। उन्होंने कहा कि जब देश का लीडर ही फ्रंट फुट पर खेलता है तो खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ जाता है।
Suryakumar Yadav Praises PM Modi
Suryakumar yadav on pm modi: एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी भारतीय टीम के कप्तान सुर्यकुमार यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व टीम के लिए प्रेरणादायक रहा और जब देश का नेता खुद फ्रंट फुट पर खेलता है तो खिलाड़ी भी ज्यादा आत्मविश्वास से खेलते हैं।
दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में विजयी चौका लगाकर मैच खत्म किया। इसके तुरंत बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जीत को ऑपरेशन सिन्दूर ऑन द गेम्स फील्ड बताया। उन्होंने इसे मई में हुए उस सैन्य अभियान से जोड़ा, जब भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर प्रहार किया था।
सूर्यकुमार यादव ने की पीएम मोदी की तारीफ
सूर्यकुमार यादव ने पीएम मोदी के बयान पर कहा, 'अच्छा लगता है जब देश का नेता खुद फ्रंट फुट पर बैटिंग करता है, ऐसा लगा जैसे उन्होंने क्रीज पर आकर रन बनाए। जब ‘सर’ सामने खड़े रहते हैं तो खिलाड़ी अपने आप खुलकर खेलते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि पूरी टीम को गर्व है कि पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा और जब वे भारत लौटेंगे तो उन्हें और मोटिवेशन मिलेगा।
सूर्या ने अपनी फीस सेना को समर्पित की
सूर्यकुमार ने अपनी मैच फीस भारतीय सेना को समर्पित कर दी। इससे पहले भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच जीतने के बाद अपनी जीत को सेना और पहलगाम हमले के शिकार लोगों को समर्पित किया था।
हालांकि, एशिया कप जीत के बाद ट्रॉफी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद नक़वी ट्रॉफी अपने साथ ले गए। इस पर सुर्यकुमार ने विवाद से किनारा करते हुए कहा, 'असली ट्रॉफी लोगों के दिल हैं। ये जो सिल्वरवेयर था, ठीक है, लेकिन जो भरोसा खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और देश के लोग हम पर रखते हैं, वही असली ट्रॉफी है।'
भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा और पाकिस्तान को तीन बार शिकस्त दी। इस जीत ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को खास तोहफा दिया है। सुर्यकुमार के मुताबिक, यह सिर्फ टीम की नहीं, बल्कि पूरे देश की जीत है।