Wiaan Mulder: वियान मुल्डर ने ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को क्यों नहीं तोड़ा? जवाब जानकर क्रिकेट से प्यार और बढ़ जाएगा

Wiaan Mulder:दक्षिण अफ्रीकी कप्तान वियान मुल्डर ने ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका छोड़ दिया। कोच शुक्री कॉनराड के कहने पर मुल्डर ने 367* पर पारी घोषित कर दी।

Updated On 2025-07-08 10:14:00 IST

wiaan mulder 367: वियान मुल्डर ने क्य़ों ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ा। 

Wiaan Mulder: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने इतिहास रचने से महज 33 रन पहले खुद की पारी घोषित कर दी। ब्रायन लारा के 400* रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के बिल्कुल करीब थे मुल्डर, लेकिन कोच शुक्री कॉनराड के कहने पर उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वियान मुल्डर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 367 रन बनाए। उनकी यह पारी लगभग सात घंटे चली, जिसमें उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके बाद उन्होंने कप्तान के तौर पर अपनी पहली पारी में बड़ा फैसला लिया और टीम के स्कोर 626/5 पर पारी घोषित कर दी।

ब्रॉडकास्टर SuperSport से बातचीत में मुल्डर ने कहा, 'लंच ब्रेक पर मैंने शुक्स (कोच शुक्री कॉनराड) से बात की। उन्होंने कहा कि दिग्गजों के रिकॉर्ड दिग्गजों के पास ही रहने दो। मुझे भी यही सही लगा। लारा एक लेजेंड हैं और उनका 400 रन वाला रिकॉर्ड वैसे ही रहना चाहिए।

मुल्डर ने आगे कहा, 'हमें पहले ही काफी रन मिल चुके थे और अब बारी थी गेंदबाज़ी की। अगर भविष्य में कभी ऐसा मौका आया तो शायद मैं फिर से वही करूंगा।'

दक्षिण अफ्रीका ने पारी घोषित करने के बाद जिम्बाब्वे को सिर्फ 170 रन पर समेट दिया। टेस्ट डेब्यू कर रहे प्रेनेलन सुब्रायन ने 4 विकेट चटकाए, वहीं मुल्डर ने 2 विकेट और एक शानदार कैच भी लपका। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की हालत खराब रही और स्टंप्स तक वे 51/1 पर थे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 405 रनों की बढ़त ले ली है और अब तीसरे दिन ही जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही है।

मुल्डर ने बताया कि बल्लेबाजी के दौरान वो The Cranberries का गाना "Zombie" बार-बार गुनगुना रहे थे ताकि फोकस बनाए रख सकें। यह उनकी पहली ट्रिपल सेंचुरी थी, और उन्होंने यह 297 गेंदों में पूरी की। टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ ट्रिपल सेंचुरी।

दक्षिण अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड ने कप्तान की तारीफ करते हुए कहा, 'वियान की पारी अविश्वसनीय थी। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए इस तरह का संयम और आक्रामकता दिखाना एक मास्टरक्लास था।'

ब्रायन लारा का 400* रन का रिकॉर्ड अब भी बरकरार है, जिसे उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। इससे पहले 2003 में मैथ्यू हेडन ने 380 रन बनाकर लारा का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिसे लारा ने 6 महीने बाद फिर हासिल कर लिया था।

Tags:    

Similar News