ICC Rankings: विश्व कप के बीच स्मृति मंधाना की बादशाहत बरकरार, पर बढ़त कमजोर, ब्रिट्स-गार्डनर ने लगाई छलांग
ICC Rankings: भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना 791 अंकों के साथ अब भी वनडे की नंबर-1 बल्लेबाज बनी हुई हैं। इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट ने फासला घटाकर 60 अंकों तक ला दिया।
icc latest odi rankings: स्मृति मंधाना नंबर-1 बल्लेबाज बनी हुई हैं।
ICC Rankings: टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने भले ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना पहला स्थान बरकरार रखा हो लेकिन उनकी बढ़त अब पहले जैसी मजबूत नहीं रही। महिला विश्व कप 2025 में लगातार दो फीकी पारियों के बाद मंधाना का अंतर दूसरे नंबर की बल्लेबाज से घट गया।
नवीनतम रैंकिंग के मुताबिक, मंधाना 791 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर हैं लेकिन अब वे इंग्लैंड की नैट साइवर- ब्रंट (731 पॉइंट्स) से केवल 60 अंकों की बढ़त पर हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में लगातार दो शतक जड़ने वाली मंधाना ने विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ केवल 8 और पाकिस्तान के खिलाफ 23 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 713 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तैजमिन ब्रिट्स और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के दम पर रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है।
तैजमिन ब्रिट्स न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाकर दो स्थान की बढ़त के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं जबकि एश्ले गार्डनर सात पायदान ऊपर उठकर पांचवें स्थान पर आ गई हैं,यह उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ रैंक है।
न्यूज़ीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने भी सात स्थान की उछाल के साथ आठवां स्थान हासिल किया है जबकि पाकिस्तान की सिदरा अमीन ने भारत के खिलाफ 81 रन की पारी खेलने के बाद अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंकिंग को दोबारा हासिल किया है।
बॉलिंग चार्ट की बात करें तो, इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने 792 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पोजिशन बरकरार रखी है। भारत की दीप्ति शर्मा, जो अब छठे स्थान (640 पॉइंट्स) पर हैं, टॉप-10 में शामिल इकलौती भारतीय गेंदबाज हैं और एक स्थान नीचे खिसक गई हैं।
मंधाना के लिए यह समय अहम है क्योंकि भारत को अगले मुकाबलों में उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद है। टीम की नज़र विश्व कप में सेमीफाइनल की ओर है, और मंधाना का फॉर्म भारत की संभावनाओं के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।