icc test rankings: शुभमन गिल को दोहरे शतक का मिला इनाम, लगाई लंबी छलांग, हैरी ब्रूक टेस्ट के नए नंबर-1
icc test rankings: हैरी ब्रूक बने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज, जो रूट को पीछे छोड़ा। शुभमन गिल की दो शतकों ने उन्हें 15 पायदान ऊपर छठे नंबर पर पहुंचाया।
icc test rankings: शुभमन गिल ने टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।
ICC Test Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 टेस्ट की सीरीज के पहले दो मैच में तीन शतक ठोकने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल को बड़ा इनाम मिला है। उन्होंने बल्लेबाजों की ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। गिल रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी के दम पर सीधे छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक अब आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने ही टीम के खिलाड़ी जो रूट को पीछे छोड़ा है।
एजबेस्टन टेस्ट में पहली पारी में 158 रन की शानदार पारी खेलने वाले ब्रूक अब टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपने ही साथी जो रूट को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया। ब्रुक के 881 रेटिंग अंक हैं, जो रूट से 18 अंक ज्यादा हैं।
वहीं, शुभमन गिल बर्मिंघम टेस्ट में 269 और 161 रन की ऐतिहासिक पारियों के बाद रैंकिंग में 15 पायदान ऊपर चढ़कर नंबर 6 पर पहुंच गए। उनके नाम अब 807 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जो उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ हैं।
टॉप 6 में ब्रूक और गिल के अलावा केन विलियमसन (तीसरे), यशस्वी जायसवाल (चौथे) और स्टीव स्मिथ (पांचवें) शामिल हैं। जायसवाल लगातार अच्छे प्रदर्शन से रैंकिंग में ऊपर चढ़ते जा रहे।
एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने भी खुद को साबित किया। उन्होंने पहली पारी में 184 और दूसरी में 88 रन बनाकर इंग्लैंड को संकट से उबारा। इस प्रदर्शन की बदौलत वे 16 स्थान ऊपर चढ़कर अब 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन बनाकर सभी का ध्यान खींचा है। वे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 34 स्थान की छलांग के साथ 22वें नंबर पर आ गए। वहीं ऑलराउंडर रैंकिंग में भी वे 12 स्थान ऊपर आकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए। रविंद्र जडेजा अब भी टॉप ऑलराउंडर हैं।
वनडे रैंकिंग की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका और कुसल मेंडिस को बांग्लादेश के खिलाफ 2-1 की सीरीज जीत में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। मेंडिस ने 225 रन बनाकर 10 स्थान की छलांग लगाई और टॉप 10 में शामिल हो गए। असलंका भी दो स्थान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।