ind vs pak: 'सलमान सबसे कमजोर कड़ी, क्या कप्तानी कर रहा..' शोएब अख्तर ने आगा पर निकाली हार की भड़ास
Shoaib Akhtar on Salman agha: भारत के खिलाफ एशिया कप में मिली लगातार दूसरी हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कप्तान सलमान आगा की जमकर आलोचना की।
Shoaib Akhtar on Salman agha: शोएब अख्तर ने सलमान आगा पर निशाना साधा।
Shoaib Akhtar on Salman agha: एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ एक और करारी हार के बाद, पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की कड़ी आलोचना की। टीम के चयन से लेकर गेंदबाज़ी रोटेशन तक, भारत के खिलाफ़ सलमान के करीब हर फैसले गलत साबित हुए।
अपने बेबाक विचारों के लिए जाने जाने वाले अख्तर ने पाकिस्तान टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना की और बार-बार ग़लत फ़ैसले लेने के लिए उन पर निशाना साधा। अख्तर ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि प्रबंधन क्या सोच रहा। बार-बार ग़लत फ़ैसले लिए जा रहे। मध्यक्रम की योजना ठीक से नहीं बनाई गई और पावरप्ले का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा।'
इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने गेंदबाजों के खराब इस्तेमाल की आलोचना की और बताया कि कैसे बेतरतीब लाइन, लेंथ और यहां तक कि गलत टाइमिंग वाले बाउंसर जैसे संदिग्ध विकल्पों ने एक और निराशाजनक प्रदर्शन का माहौल बना दिया।
गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं हुआ: शोएब
उन्होंने आगे कहा, 'गेंदबाजों का भी समझदारी से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। कोई तालमेल नहीं था, लाइन और लेंथ खराब थी, शुरुआत एक खराब बाउंसर से हुई और फिर हालात लगातार बिगड़ते गए।'
'सलमान आगा सबसे कमज़ोर कड़ी'
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कप्तान सलमान को टीम की सबसे कमज़ोर कड़ी बताया और उनकी कप्तानी की भी आलोचना की। उन्होंने आगे कहा, 'सलमान को खुद नहीं पता कि वह क्या कर रहे हैं। वह सबसे कमज़ोर कड़ी हैं। क्या वह उस जगह के लायक भी हैं जहां वह खेल रहे हैं? वह क्या करते हैं?'
पाकिस्तानी कप्तान मौजूदा एशिया कप में चार मैचों में सिर्फ़ 40 रन ही बना पाए हैं, जिसकी कड़ी आलोचना हो रही है। अख्तर ने कप्तान सलमान की तीखी आलोचना की, उनके बल्ले से प्रदर्शन और फ़ैसले लेने की क्षमता पर सवाल उठाए, साथ ही तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से उनकी तुलना की।
अख्तर ने कहा, 'वह अच्छा खिलाड़ी हो सकता है, लेकिन वह क्या करता है? क्या वह तिलक वर्मा या हार्दिक पांड्या जैसा प्रदर्शन करता है? इसके अलावा, वह ग़लत फ़ैसले लेता है जिससे टीम और मुश्किल में पड़ जाती है।'