No Handshake controversy: 'सलमान नहीं गया प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठीक किया...' एक ओर ज्ञान और दूसरी तरफ अपमान, शोएब अख्तर का दोहरा चरित्र

shoaib akhtar on no handshake controversy: शोएब अख्तर ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाना चाहिए था। क्रिकेट को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए।

Updated On 2025-09-15 10:25:00 IST

भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ न मिलाने से शोएब अख्तर तिलमिला गए।

shoaib akhtar on no handshake controversy: भारत ने एशिया कप 2025 में के अपने दूसरे ग्रुप मैच में पाकिस्तान को बड़ी आसानी से 7 विकेट से हराया। पहले गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए पाकिस्तान को 127/9 पर रोक दिया और फिर 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।हालांकि मैच के बाद जो हुआ उसने चर्चा का नया विषय खड़ा कर दिया। पाकिस्तान टीम हैंडशेक के लिए मैदान पर इंतजार करती रहीलेकिन भारतीय खिलाड़ी मैदान से नदारद दिखे।

यहां तक कि सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हुई,जिसमें टीम इंडिया अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करती नजर आई। इस बात से पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर नाराज हो गए।

शोएब अख्तर हुए नाराज़

भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर तिलमिला गए। एक पाकिस्तानी टीवी शो में उन्होंने कहा,मैं हैरान हूं। ये देखकर दुख होता है। क्रिकेट को राजनीतिक मत बनाइए। हमने अच्छी स्टेटमेंट दी है आपके लिए। हम भी बहुत कुछ बोल सकते हैं। होती रहती हैं लड़ाइयां, घर में भी होते हैं झगड़े। उन्हें भूलना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। ये सिर्फ एक खेल है, हाथ मिलाइए और अपना ग्रेस दिखाइए।'

कप्तान सलमान भी नहीं आए प्रेजेंटेशन में

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा भी पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में नजर नहीं आए। अख्तर ने उनके इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि ठीक किया सलमान अगी आगा ने, वो नहीं गया पोस्ट मैच शो में। गुड।

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में है कड़वाहट

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस साल पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट मैदान पर एशिया कप में ही पहली बार आमने-सामने हुईं। इस मैच को लेकर भारत में पहले ही भावनाएं चरम पर हैं। भारत में इस मैच के बहिष्कार और विरोध की आवाजें उठ रहीं थीं कई लोग चाहते थे कि भारत ये मैच न खेले। हालांकि, टूर्नामेंट के बहुपक्षीय स्वरूप की वजह से भारत का मैच खेलना अनिवार्य था।

मैदान पर टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मैच के बाद खिलाड़ियों ने यह दिखा दिया कि वे अपने देश की भावनाओं और माहौल को ध्यान में रखते हुए हर कदम सोच-समझकर उठा रहे हैं।

Tags:    

Similar News