ind vs pak: आएंगे तो देख लेंगे...लगातार दो हार के बाद भी ऐंठ नहीं हुई कम, शाहीन अफरीदी ने सूर्यकुमार को दी चुनौती
शाहीन अफरीदी ने सूर्यकुमार यादव के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि अब भारत और पाकिस्तान के मैच को राइवलरी नहीं मानना चाहिए पर कहा कि हम यहां एशिया कप जीतने आए हैं और फाइनल में भारत को देख लेंगे।
शाहीन अफरीदी ने एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टक्कर पर बड़ी बात कही।
india vs pakistan asia cup final: भारत ने एशिया कप में लगातार दो बार पाकिस्तान को हराया है। अब सुपर-4 राउंड में ऐसे समीकरण बन रहे कि दोनों टीमों के बीच फाइनल की संभावना दिख रही। हालांकि, अभी ये सिर्फ संभावना ही है लेकिन इससे पहले, ही पाकिस्तान की तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई है। पिछले दोनों मुकाबलों में फीके साबित हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित फाइनल पर बयान दिया है।
शाहीन से ये सवाल पूछा गया था कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों को अब राइवलरी नहीं माना जाना चाहिए। इस पर अफरीदी ने कहा कि हम यहां एशिया कप जीतने आए हैं और अभी न तो भारत और न ही पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा है। जब ऐसा होगा तो तब देखेंगे।
भारत फाइनल में आएगा तो देख लेंगे: अफरीदी
बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहीन अफरीदी ने सूर्यकुमार यादव के हालिया बयान पर पूछे गए सवाल को टाल दिया। शाहीन अफरीदी ने कहा, ये उनका अपना विचार है, उन्हें कहने दीजिए। जब हम इस रविवार( भारत और पाकिस्तान) फाइनल में मिलेंगे तो देखेंगे कि क्या होगा और क्या नहीं। फिलहाल दोनों ही टीमें फाइनल में नहीं पहुंची है। हम एशिया कप जीतने आए हैं और अपना बेस्ट देने की कोशिश ही करेंगे।
'पाकिस्तान टीम शुरू से ही आक्रामक क्रिकेट खेलती है'
सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि किन्हीं दो टीमों के बीच राइलवरी मानने के लिए आंकड़ों का वैसा होना जरूरी है। फिलहाल टी20 में भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसा नहीं है। हमने उन्हें काफी बार हराया है। इस टूर्नामेंट में भी भारत पाकिस्तान को दो बार मात दे चुका है।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में मैदान पर अपनी आक्रामता दिखाई है। फिर चाहें हारिस रऊफ का जेस्चर हो या फिर अर्धशतक जमाने के बाद साहिबजादा फरहान का गन सेलिब्रेशन।
इस पर अफरीदी ने कहा, 'अलग से आक्रामक होने की हमारी कोई योजना नहीं है। हम पहले सही एग्रेसिव क्रिकेट खेलते रहे हैं और टीम का मनोबल ऊंचा रखने के लिए कई बार ऐसा किया जाता है। हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं और लोग जो चाहें सोच सकते हैं। हम पाकिस्तान की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे।'