jasprit bumrah: 'बेटे अंगद के पैदा होने के बाद बुमराह का खेल...' पत्नी संजना ने जसप्रीत को लेकर किया बड़ा खुलासा
sanajana ganesan on jasprit bumrah: जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बताया कि बेटे अंगद के जन्म के बाद उनकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई। उन्होंने कहा कि बुमराह अब न सिर्फ बेहतर पिता हैं, बल्कि एक और बेहतर क्रिकेटर भी बन गए हैं।
sanjana ganesan on bumrah: संजना गणेशन ने पति जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
sanajana ganesan on jasprit bumrah: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की पत्नी और स्पोर्ट्स प्रेज़ेंटर संजना गणेशन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट शो Moment of Silence में शिरकत की, जहां उन्होंने मां बनने के बाद की ज़िंदगी और अपने पति बुमराह के बदले हुए रूप पर खुलकर बात की।
संजना ने बताया कि जब उनके बेटे अंगद का जन्म हुआ, उस समय बुमराह एशिया कप खेल रहे थे। उन्होंने कहा, 'वो ठीक वक्त पर लौटे और जब हमने पहली बार अपने बच्चे को गोद में लिया, वो पल ज़िंदगी बदल देने वाला था। मुझे ज़्यादा ज़ोर से नहीं कहना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि अंगद के जन्म के बाद वो और बेहतर क्रिकेटर बन गए हैं। जब आपके पास ऐसा घर होता है जहां आप सिर्फ पति और पिता बनकर सुकून से रह सकते हैं, तो उसका असर मैदान पर भी दिखता है।'
संजना ने क्रिकेटर्स की पत्नियों को लेकर भी दिलचस्प बात कही। उन्होंने कहा, 'हर खिलाड़ी की पत्नी की अपनी एक अलग पर्सनैलिटी होती है। कभी-कभी मैं किसी खिलाड़ी का इंटरव्यू लेती हूं और फिर उसकी पत्नी से स्टैंड्स में मिलती हूं, और सोचती हूं-हां, ये जोड़ी बिलकुल परफेक्ट है। जैसे यिन और यांग।'
इंटरव्यू के दौरान बुमराह की शरारतों को याद करते हुए संजना ने हंसते हुए कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब मैं उनका इंटरव्यू ले रही थी, तो वो बार-बार आंख मार रहे थे, मुस्कुरा रहे थे, ताकि मैं हड़बड़ा जाऊं। उन्हें पता होता है कि मैं जब बहुत ज़्यादा सीरियस हो जाती हूं तो कैसे मुझे डिस्टर्ब करना है।'
संजना ने यह भी बताया कि मैदान से दूर दोनों की बॉन्डिंग कितनी मज़बूत है। उन्होंने कहा, 'वो मेरे सबसे अच्छे गॉसिप पार्टनर हैं। हम बिस्तर पर चॉकलेट खाते हुए, नेटफ्लिक्स देखते हैं और फिर दिनभर की बातें शेयर करते हैं। यही हमारी सबसे प्यारी जगह है।'