WTC Final Squad: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम घोषित की, बुमराह-विराट से पंगा लेने वाला भी शामिल

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। wtc final लॉर्ड्स में 11 जून से 15 जून के बीच खेला जाएगा।

Updated On 2025-05-13 11:41:00 IST

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल और उसके बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल अभी भी बना हुआ है- उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? क्या सैम कॉन्स्टास की वापसी होगी या कैमरन ग्रीन को टॉप ऑर्डर में फिट किया जाएगा?

यह फाइनल 7 जून को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा। इस बीच, IPL के दोबारा शुरू होने और 3 जून तक खिंचने के कारण तैयारी में चुनौतियां बढ़ गई हैं। कुछ खिलाड़ी वापस आईपीएल खेलेंगे, वहीं बाकी स्कॉटलैंड में होने वाले प्री-टूर कैंप में हिस्सा लेंगे।

ग्रीन और ओपनिंग पोजीशन की उलझन

टीम में कैमरन ग्रीन की वापसी हुई है, जो हाल ही में पीठ की सर्जरी के बाद फिट हुए हैं और फिलहाल ग्लूसेस्टरशर के लिए खेल रहे। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था, लेकिन उसके बाद प्रदर्शन फीका रहा (3, 4, 2, 8)। अगर ग्रीन को टीम में बतौर बल्लेबाज़ शामिल किया जाता है, तो मिडिल ऑर्डर में जगह बनानी होगी, जो मार्नस लाबुशेन या ब्यू वेबस्टर की स्थिति पर निर्भर करेगा।

चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने संकेत दिया है कि लाबुशेन से ओपनिंग कराई जा सकती है ताकि ग्रीन को टॉप-ऑर्डर में फिट किया जा सके। यह लाबुशेन के लिए भी खुद को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है।

टेस्ट टीम में संतुलन की तलाश

टीम में जोश हेज़लवुड भी शामिल हैं, जिन्हें IPL से पहले कंधे में चोट थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम को अब कोई गंभीर चिंता नहीं है। कप्तान पैट कमिंस और हेज़लवुड दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज़ मिस की थी।

टीम में स्पिन डिपार्टमेंट में नाथन लायन के साथ मैट कुहैनमैन को भी जगह मिली है, जो वेस्टइंडीज दौरे के लिए विकल्प होंगे। रिजर्व के तौर पर ब्रेंडन डॉगेट टीम के साथ होंगे, जिन्होंने डोमेस्टिक सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया और फिलहाल काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।

IPL और तैयारियों की टक्कर

IPL के दोबारा शुरू होने से खिलाड़ियों की उपलब्धता और फाइनल की तैयारी पर असर पड़ सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने साफ किया है कि खिलाड़ी अपनी मर्जी से IPL में हिस्सा ले सकते हैं, और जो नहीं जाएंगे, उनके लिए अलग तैयारियां की जाएंगी।

जोस इंग्लिस (पंजाब किंग्स), स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स) और हेज़लवुड (अगर फिट होते हैं) की टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ में हैं। इसलिए इनकी वापसी पर निगाहें रहेंगी। वहीं, हैड और कमिंस की टीमें IPL से बाहर हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम (WTC और वेस्टइंडीज दौरे के लिए): पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्स्टास, मैट कुनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, बो वेबस्टर | रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट

Tags:    

Similar News