ind vs pak final: 'हमारा अपमान...' फाइनल हारने के बाद लगी सलमान आगा को मिर्ची, अचानक क्रिकेट की चिंता होने लगी
salman agha statement:एशिया कप फाइनल के बाद भारतीय टीम पर पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा भड़क गए। भारतीय टीम के ट्रॉफी नहीं लेने पर उन्होंने कहा कि भारत ने हाथ न मिलाकर और ट्रॉफी लेने से इनकार कर क्रिकेट का अपमान किया।
salman agha statement: सलमान आगा ने भारतीय टीम के बर्ताव पर नाराजगी जताई।
salman agha statement: एशिया कप फाइनल के बाद क्रिकेट मैदान से बाहर भी बवाल छिड़ गया। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने भारतीय टीम के रवैये की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि भारत ने सिर्फ पाकिस्तान का नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट का अपमान किया।
फाइनल मैच में भारत से आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले में हारने के बाद पाकिस्तान टीम ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई। आगा ने कहा कि भारतीय टीम ने हाथ नहीं मिलाकर और ट्रॉफी लेने से इनकार कर स्पिरिट ऑफ क्रिकेट को ठेस पहुंचाई।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जो भारत ने इस टूर्नामेंट में किया, वह बहुत निराशाजनक है। अच्छे टीमें ऐसा नहीं करतीं। यह सिर्फ हमारा, नहीं बल्कि क्रिकेट का अपमान है।'
सुर्यकुमार को लेकर आगा ने क्या कहा
सलमान आगा ने साफ किया कि उन्हें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है। उनका कहना था कि सूर्यकुमार ने निजी तौर पर हाथ मिलाया था, चाहे वह टूर्नामेंट से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो या रेफरी मीटिंग। उन्होंने कहा कि अगर फैसला सिर्फ सूर्यकुमार पर होता तो वह हाथ मिलाते, लेकिन मैदान पर कैमरों के सामने उन्हें ऐसा करने से रोका गया।
ट्रॉफी लेने से भारत ने क्यों किया इनकार?
फाइनल के बाद करीब 90 मिनट तक प्रेजेंटेशन सेरेमनी में देरी हुई। वजह थी भारतीय टीम का एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार। इसी वजह से भारत ने प्रतीकात्मक ट्रॉफी उठाई और असली ट्रॉफी लेने से बचा।
'पहली बार किसी टीम ने ट्रॉफी से इनकार किया'
आगा ने कहा, 'मैंने पहली बार ऐसा देखा है कि कोई टीम ट्रॉफी लेने से इनकार करे। अगर एसीसी अध्यक्ष ट्रॉफी नहीं देंगे तो फिर किससे लोग ट्रॉफी लेंगे?' पूरा टूर्नामेंट ही हाथ न मिलाने के विवाद से घिरा रहा। चाहे टॉस हो या मैच खत्म होने के बाद का समय, भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी एक-दूसरे से दूरी बनाते दिखे। फाइनल में भी यही नजारा रहा।
आगा ने कहा कि यह क्रिकेट की दुनिया के लिए अच्छा संदेश नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ कप्तान नहीं हूं, मैं खुद क्रिकेट का प्रशंसक भी हूं। अगर कोई बच्चा भारत या पाकिस्तान में देख रहा होगा तो उसे हमसे गलत संदेश मिला है।'
आगा ने साफ कहा कि इस तरह का व्यवहार जल्द रुकना चाहिए वरना खेल की असली खूबसूरती खत्म हो जाएगी।