Pakistan Cricket: पाकिस्तान के एक कप्तान की होगी छुट्टी, 4 महीने से बाहर चल रहे दिग्गज को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!

Pakistan Cricket: कंधे की सर्जरी के बाद शादाब खान नवंबर में टीम में वापसी करेंगे। PCB उन्हें टी20 टीम का नया कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है।

Updated On 2025-10-16 18:32:00 IST

पाकिस्तान के एक कप्तान की छुट्टी हो सकती है। 

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जल्द ही अपने अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान की वापसी का तोहफा मिलने वाला। कंधे की सर्जरी के बाद इंग्लैंड में चल रहे रिहैब प्रोग्राम को अगले महीने पूरा करने के बाद शादाब फिर से मैदान पर उतरेंगे। बताया जा रहा है कि वे टी20 टीम की कमान भी संभाल सकते हैं।

27 साल के शादाब ने पिछली बार जून में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज़ खेली थी। इसके बाद उन्हें कंधे की सर्जरी करानी पड़ी, जिससे उबरने के लिए वे इंग्लैंड में थे। उनका रिहैब काफी अच्छी तरह से चल रहा है और वे नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ (11 से 15 नवंबर) से वापसी करेंगे।

कप्तानी की रेस में आगे शादाब

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शादाब को टी20 फॉर्मेट में लंबे समय के लिए कप्तान बनाने पर विचार कर रहा। फिलहाल बोर्ड सलमान अली आगा को सपोर्ट कर रहा लेकिन एशिया कप के बाद उनकी फॉर्म और चयन पर सवाल उठे हैं। ऐसे में पीसीबी अब टीम के लिए स्थायी और भरोसेमंद चेहरा तलाश रहा, और शादाब इस भूमिका के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे ।

शादाब पहले भी कप्तानी कर चुके

शादाब पहले भी पाकिस्तान टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं और पाकिस्तान सुपर लीग व घरेलू क्रिकेट में उनका नेतृत्व अनुभव काफी गहरा है। अब वे राष्ट्रीय टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि शादाब श्रीलंका सीरीज़ से पहले क़ायदे-आजम ट्रॉफी के चार दिवसीय मैच में हिस्सा लेकर फिटनेस साबित करेंगे। PCB ने नवंबर में अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज़ की योजना बनाई थी लेकिन उसके आयोजन पर संशय है। ऐसे में चयनकर्ता श्रीलंका सीरीज़ में ही शादाब की कप्तानी और फिटनेस को परखना चाहते हैं।

पाकिस्तान अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी में जुटा है। जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ उनकी अंतिम तैयारी होगी। इस बीच चर्चा है कि शाहीन शाह अफरीदी को आराम दिया जा सकता जबकि हारिस रऊफ को टीम से बाहर रखा जा सकता है ताकि वे वर्ल्ड कप के लिए फ्रेश रहें।

Tags:    

Similar News