ipl 2025: पर्पल और ऑरेंज कैप गुजरात के खिलाड़ियों के सिर सजी, सुदर्शन ने यशस्वी-कोहली को छोड़ा बहुत पीछे
ipl 2025 Orange purple cap players list: आईपीएल 2025 में अबतक 60 मैच हो चुके हैं। इसके बाद ऑरेंज और पर्पल कैप दोनों की लिस्ट में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी छाए हुए हैं। साईं सुदर्शन के नाम सबसे अधिक रन हैं।
ipl 2025 के ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में गुजरात के खिलाड़ियों का कब्जा है।
ipl 2025 Orange purple cap players list: आईपीएल 2025 में रविवार को हुए डबल हेडर मुकाबलों के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस ने नया मोड़ ले लिया। गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच जीता, बल्कि ऑरेंज और पर्पल कैप पर उसके खिलाड़ियों ने कब्जा जमा लिया।
गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ बी. साई सुदर्शन ने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 108 रनों की तूफानी पारी खेली और GT को 200 रन का टारगेट एक ओवर पहले ही हासिल करवा दिया। इस पारी के साथ ही सुदर्शन अब 12 पारियों में 617 रन के साथ ऑरेंज कैप की रेस में सबसे ऊपर पहुंच गए। उनके कप्तान शुभमन गिल भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने 93 रन की नाबाद पारी खेली और अब 601 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
इससे पहले, रविवार को ही राजस्थान रॉयल्स (RR) के यशस्वी जायसवाल ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 25 गेंदों पर तेज़ तर्रार अर्धशतक जड़कर थोड़े समय के लिए ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। लेकिन GT के मुकाबले के बाद वह अब 523 रन के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। अन्य टॉप बल्लेबाज़ों में सूर्यकुमार यादव (510 रन), विराट कोहली (505 रन), जोस बटलर (500 रन) और केएल राहुल (493 रन) शामिल हैं। केएल राहुल ने दिल्ली के खिलाफ शतक जड़कर सीधा सातवें पायदान पर छलांग लगाई है।
प्रसिद्ध कृष्णा के सिर सजी है पर्पल कैप
गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने DC के खिलाफ एक ही विकेट हासिल किया लेकिन इस एक सफलता ने उनके सिर पर्पल कैप सजाने का काम कर दिया। अब प्रसिद्ध के 21 विकेट हो चुके हैं। उन्होंने 12 मैच में 21 विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद को पीछे छोड़ दिया है, जिनके पास 20 विकेट हैं। आरसीबी के जोश हेजलवुड और मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट 18-18 विकेटों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इसके बाद केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (17 विकेट) हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के पेसर अर्शदीप सिंह (16 विकेट) के साथ पांचवें पायदान पर हैं।