Rohit Viral Video: हरमनप्रीत एंड कंपनी के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही रोहित शर्मा भी हुए इमोशनल, 2 साल पहले नवंबर में ही टूटा था सपना
Rohit Viral Video:भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप जीता। रोहित शर्मा भी इस ऐतिहासिक जीत के गवाह बने और भारत की बेटियों के चैंपियन बनने पर वो भी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने पर रोहित शर्मा भावुक हो गए।
Rohit Sharma Viral Video: हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर भारत ने पहली बार महिला वनडे विश्व कप अपने नाम किया। जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया लेकिन इस ऐतिहासिक पल के दौरान स्टेडियम में बैठे रोहित शर्मा भावुक हो उठे। कैमरे में उनकी आंखों से आंसू छलकते नजर आए।
दो साल पहले इसी नवंबर के महीने में उनकी कप्तानी में भारत वनडे विश्व कप जीतने से चूक गया था। लेकिन, हरमनप्रीत ने घर में विश्व कप जीत रोहित की उस टीस को कुछ कम जरूर कर दिया।
रोहित शर्मा का इमोशनल पल
जैसे ही हरमनप्रीत ने आखिरी कैच पकड़ा, स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई। कैमरा जब दर्शकदीर्घा की ओर गया, तो रोहित शर्मा भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। भारतीय कप्तान की आंखों में नमी थी, जो बताती थी कि यह जीत सिर्फ खिलाड़ियों की नहीं, पूरे देश की भावना से जुड़ी थी।
फाइनल मुकाबले की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। शेफाली ने 87 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें चौके-छक्कों की बारिश रही।
जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर जल्दी आउट हो गईं लेकिन दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 58 गेंदों पर 58 रन बनाए और पारी को स्थिरता दी। अंत में ऋचा घोष ने 24 गेंदों में 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 298 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत धीमी रही। लॉरा वोल्वार्ट ने हालांकि शतक जड़कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन जैसे ही लगने लगा कि दक्षिण अफ्रीका वापसी करेगा, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने गेंद से कमाल दिखा दिया।
दीप्ति ने मैच को पलट कर रख दिया, पहले वोल्वार्ट और क्लोए ट्रायॉन को आउट किया फिर अंत में नादिन डी क्लर्क को भी पवेलियन भेजा। हरमनप्रीत ने डी क्लर्क का कैच लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई और भारत ने 52 रन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट ने अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।