IPL में देशभक्ति की गूंज: RCB vs KKR मैच से पहले सैनिकों के सम्मान में बजेगा राष्ट्रगान
RCB और KKR के बीच IPL मुकाबले से पहले भारतीय सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रगान गाया जाएगा। ये मैच शुरू होने से पहले शाम 7.25 बजे होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले अब नए जोश और सम्मान की भावना के साथ दोबारा शुरू हो रहे। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अहम मुकाबले से पहले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
मैच से पहले शाम 7:25 बजे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राष्ट्रगान गूंजेगा। इस खास मौके पर सभी खिलाड़ी, अंपायर्स, अधिकारी और दर्शक खड़े होकर भारतीय सेना के लिए सम्मान जताएंगे। IPL के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर ने इसे लेकर कहा है, 'आज शाम 7.25 बजे हम उन हर एक सैनिक के सम्मान में एक साथ खड़े होंगे, जो हमारे लिए खड़े रहे। यह पल उनके नाम होगा। यह हमारी एकता होगी।'
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते IPL को एक हफ्ते के लिए रोकना पड़ा था। सीजफायर की घोषणा के बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का नया शेड्यूल जारी किया। अब बचे हुए मैच पहले से ज्यादा भावनात्मक जुड़ाव और देशभक्ति की भावना के साथ खेले जाएंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी, केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुकाबले से पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाते हुए राष्ट्रगान बजाया गया था। तब भी सभी खिलाड़ियों और बीसीसीआई अधिकारियों ने सीमा पर तैनात जवानों को सलामी दी थी। ईडन गार्डन में बड़े स्क्रीन पर लिखा था, 'हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है।'
बेंगलुरु में खेले जाने वाले इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग ने तेज बारिश की चेतावनी दी है, जिससे मैच रद्द होने का खतरा है। अगर ऐसा होता है तो इसका सबसे बड़ा नुकसान केकेआर को हो सकता है, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है।