AFG vs PAK: राशिद खान पर टूटा दुखों का पहाड़, फिर भी मैच खेलने उतरे, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाया गले
Rashid Khan lost Elder Brother: अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान पर ट्राई सीरीज के बीच दुखों का पहाड़ टूटा। उनके बड़े भाई का निधन हो गया। इसके बावजूद वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरे और हार के बाद शाहीन अफरीदी ने उन्हें गले लगाकर दुख बांटा।
राशिद खान पर दुखों का पहाड़ टूटा।
Rashid Khan lost Elder Brother: अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पर दुखों का पहाड़ टूटा है। उनके बड़े भाई हाजी अब्दुल हलीम शिनवारी का हाल ही में निधन हो गया। राशिद को क्रिकेटर बनाने में उनके बड़े भाई का बड़ा योगदान रहा। इस नुकसान ने राशिद को हिलाकर रख दिया। अपने भाई को खोने के बाद भी राशिद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलने उतरे। हालांकि, उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी उन्हें ढांढस बंधाते नजर आए।
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को शारजाह में खेली जा रही ट्राई सीरीज में 39 रनों से हराने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर रुककर राशिद और उनके परिवार के लिए दुआएं कीं। इस दौरान शाहीन शाह अफरीदी खुद राशिद के पास आए और उन्हें गले लगाकर दुख कम करने की कोशिश की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हर कोई इस इंसानियत भरे पल की तारीफ कर रहा।
राशिद खान के साथी खिलाड़ियों और पूर्व दिग्गजों ने भी सोशल मीडिया पर शोक जताया। अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, 'बड़ा भाई परिवार के लिए पिता जैसा होता है। मेरी संवेदनाएं @rashidkhan_19 और उनके परिवार के साथ हैं।'
पूर्व कप्तान असगर अफगान ने भी लिखा, 'अल्लाह उन्हें जन्नतुल फिरदौस में ऊंचा मकाम दे और परिवार को सब्र अता करे। आमीन।'
पाकिस्तान की जीत में सलमान अली आगा के नाबाद 53 रनों की अहम भूमिका रही। पाकिस्तान की पारी शुरुआत में डगमगाई थी और स्कोर 63/3 था, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने संभालते हुए टीम को 182 रन तक पहुंचाया। जवाब में अफगानिस्तान एक समय 93/2 पर मजबूत स्थिति में था, लेकिन फिर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और स्पिनर सुफ़ियान मुकीम ने मैच पलट दिया। टीम अचानक 97/7 पर पहुंच गई और आखिरकार 39 रनों से हार गई।
सबसे खास बात यह रही कि राशिद खान गम के बावजूद मैदान पर उतरे और 16 गेंद पर 39 रन की तेज़ पारी खेली। उनका यह जज़्बा उनके जुझारूपन और खेल के प्रति समर्पण को दिखाता है।