Cricket News: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रजत पाटीदार को कमान, तिलक को भी बड़ी जिम्मेदारी

India A squad vs Australia: ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान हो गया। रजत पाटीदार को वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। वहीं, दूसरे और तीसरे वनडे के लिए तिलक वर्मा कमान संभालेंगे।

Updated On 2025-09-14 20:51:00 IST

रजत पाटीदार को इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया।

India A squad vs Australia A: इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। पहले मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी रजत पाटीदार को सौंपी गई है जबकि दूसरे और तीसरे मैच में तिलक वर्मा टीम की कमान संभालेंगे। सभी मैच कानपुर में खेले जाएंगे।

सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे-30 सितंबर (कप्तान: रजत पाटीदार)

दूसरा वनडे-3 अक्टूबर (कप्तान: तिलक वर्मा)

तीसरा वनडे-5 अक्टूबर (कप्तान: तिलक वर्मा)

एशिया कप से लौटेंगे बड़े नाम

तिलक वर्मा के साथ-साथ एशिया कप स्क्वॉड के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी दूसरे और तीसरे मैच में टीम से जुड़ेंगे। पहले मैच के बाद प्रियंश आर्या और सिमरजीत सिंह स्क्वॉड से बाहर हो जाएंगे।

टीम में कौन-कौन शामिल?

वनडे स्क्वॉड में आयुष बडोनी इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो चार-दिवसीय मुकाबलों के साथ-साथ वनडे टीम का भी हिस्सा होंगे। दिलचस्प बात यह है कि पिछली विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों को इस बार मौका नहीं मिला। टॉप-10 रन-स्कोरर्स में से केवल प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा को जगह दी गई। वहीं टॉप-10 विकेट-टेकर में से सिर्फ अर्शदीप सिंह चुने गए हैं।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी का संतुलन

टीम के बल्लेबाजी क्रम में पाटीदार, रियान पराग, अभिषेक पोरेल और प्रभसिमरन सिंह जैसे नाम शामिल हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी प्रभसिमरन और पोरेल संभालेंगे। ऑलराउंडर्स के तौर पर सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम और निशांत सिंधु मौजूद हैं। गेंदबाजी में गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह और रवि बिश्नोई अहम जिम्मेदारी निभाएंगे।

पहला और बाकी दो मुकाबले

पहले वनडे के लिए प्रियंश आर्या और सिमरजीत सिंह को टीम में शामिल किया गया है, जो बल्लेबाजी और मीडियम पेस विकल्प देंगे। दूसरे और तीसरे वनडे के लिए हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह स्क्वॉड में जुड़ेंगे और गेंदबाजी को और मजबूत बनाएंगे।

वनडे के अलावा 4 दिवसीय मैच भी होंगे।

वनडे सीरीज से पहले 16 और 23 सितंबर से लखनऊ में चार-दिवसीय मैच खेले जाएंगे। इसमें भी कई खिलाड़ी दोनों फॉर्मेट्स में नजर आएंगे।

India A squad for the 1st one-dayer: रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह

India A squad for 2nd and 3rd one-dayers: तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह

Tags:    

Similar News