ind vs eng: ज्यादा स्मार्ट मत बनो...प्रसिद्ध कृष्णा पर भड़के रूट, बीच-बचाव में आए अंपायर क्यों राहुल पर बरसे?
Prasidh krishna joe root fight: भारत-इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के दूसरे दिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच बहस हो गई। इसे लेकर केएल राहुल और अंपायर के बीच भी विवाद हुआ।
Prasidh krishna joe root fight: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच लड़ाई हो गई थी।
Prasidh Krishna joe root fight: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में सिर्फ गेंद और बल्ले से ही दो-दो हाथ नहीं हो रहे,, बल्कि जुबानी जंग भी जमकर हो रही। मैच के दूसरे दिन जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच नोंकझोक हो गई। इसे लेकर जब अंपायर ने गेंदबाज को कुछ कहा तो केएल राहुल बिफर गए और फिर अंपायर कुमार धर्मसेना और राहुल के बीच जमकर बहस हुई। इसका वीडियो वायरल हो रहा।
जब दूसरे दिन जो रूट बल्लेबाजी के लिए आए तो प्रसिद्ध ने उनसे कुछ कहा। रूट ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद रूट ने चौका मारा तो दोबारा प्रसिद्ध ने उन्हें स्लेज करने की कोशिश की। इस बार शांत रहने वाले रूट तमतमा गए और उन्होंने बहुत अग्रेसिव अंदाज में भारतीय पेसर पर पलटवार किया। माहौल गर्म होता देख अंपायर ने बीच-बचाव की कोशिश की। अंपायर कुमार धर्मसेना ने प्रसिद्ध से बल्लेबाज को स्लेज नहीं करने को कहा। यह देखकर राहुल भड़क गए।
राहुल-धर्मसेना में क्या बहस हुई
राहुल और धर्मसेना के बीच हुई नोंकझोक का जो वीडियो वायरल हो रहा, उसमें राहुल को धर्मसेना से कहते सुना जा सकता है कि आप क्यों चाहते हैं कि हम चुप हो जाएं। इस पर धर्मसेना बोले कि क्या आपको अच्छा लगेगा अगर कोई भी गेंदबाज आकर कुछ कहने लगे? इस पर राहुल ने कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। इस पर अंपायर ने राहुल को समझाने की कोशिश की।
राहुल ने कहा कि आप क्या चाहते हैं कि हमें इस पर क्या करना चाहिए बस बल्लेबाजी और गेंदबाजी करें और घर चले जाएं। हम मैच के बाद इस बारे में बात करेंगे। आप ऐसी बात नहीं कर सकते हैं। जिस तरह धर्मसेना ने राहुल को मैच के बाद इस पर बात करने का कहा है। इससे लग रहा कि राहुल पर पेनल्टी लग सकती है। उनकी मैच फीस काटी जा सकती है।
दिन का खेल खत्म होने के बाद दिनेश कार्तिक ने स्काय स्पोर्ट्स पर कहा कि रूट भारतीय पेसर की स्लेजिंग से काफी गुस्से में लग रहे थे। कार्तिक ने कहा,
मुझे अभी सच में नहीं पता। मैं सच में जानना चाहता हूँ। मैंने जो रूट को इस तरह प्रतिक्रिया देते नहीं देखा। उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिससे रूट थोड़े चिढ़ गए, क्योंकि प्रतिक्रिया देने वाले वो नहीं हैं। उन्होंने ऐसा इशारा किया कि यहाँ ज़्यादा चालाक बनने की कोशिश मत करो। बात वहीं से शुरू हुई, और प्रसिद्ध कृष्णा पीछे नहीं हटे। तब तक, कुछ विकेट गिर चुके थे, और उसके बाद स्थिति और बिगड़ती चली गई। वह एक ऐसा सेशन था जिसने आपको इस सीरीज़ के बारे में सब कुछ बता दिया। '
प्रसिद्ध ने रूट से विवाद पर क्या कहा
प्रसिद्ध ने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस टकराव को कम करके आंका, लेकिन स्वीकार किया कि यह कोई संयोग नहीं था। उन्होंने कहा, 'यही योजना भी थी। लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे कुछ शब्दों पर उनकी इतनी बड़ी प्रतिक्रिया होगी।' रूट को खेल का दिग्गज बताते हुए, प्रसिद्ध ने मैदान के बाहर उनके आपसी सम्मान पर ज़ोर दिया।
29 वर्षीय इस तेज़ गेंदबाज़ ने खुलासा किया कि जुबानी जंग उन्हें लय में आने में मदद करती है। प्रसिद्ध ने कहा, 'मैं गेंदबाज़ी का आनंद लेने की कोशिश करता हूँ अगर इसका मतलब है कि मैं बल्लेबाज़ से थोड़ी बातचीत कर पाऊँ। और जब बल्लेबाज़ भी ऐसा ही कर रहा होता है, तो इससे मुझे मदद मिलती है, मैं अपनी नर्वसनेस को काबू में रख पाता हूँ और उससे प्रतिक्रिया हासिल कर पाता हूँ।'