वर्ल्ड चैंपियन टीम से मिले पीएम मोदी: प्रधानमंत्री ने दीप्ति से पूछा- हनुमानजी का टैटू क्यों बनवाया? कप्तान से कहा- गेंद आपने पास क्यों रखी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने खिलाड़ियों से उनकी मन की बात की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले विश्व कप जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की थी।
PM Modi Meeting with Indian Women World cup team: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने निवास पर महिला विश्व कप की चैंपियन टीम की मेजबानी की। पीएम मोदी ने टीम को जीत की बधाई दी और टूर्नामेंट में 3 हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद उनके शानदार वापसी की तारीफ की।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि 2017 में वे ट्रॉफी के बिना पीएम से मिली थीं, अब ट्रॉफी के साथ मिली हैं, इसलिए अब वे बार-बार मिलना चाहती हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पीएम मोदी को NAMO-1 जर्सी भी भेंट की।
उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, 'पीएम ने हमें प्रेरित किया है, वे हम सबके लिए प्रेरणा हैं। आज हर क्षेत्र में लड़कियां आगे बढ़ रही हैं, ये पीएम की वजह से हो रहा है।' दीप्ति शर्मा बोलीं, 'मैं पीएम से मिलने का इंतज़ार कर रही थी। 2017 में पीएम ने कहा था कि कड़ी मेहनत करो, सपना पूरा होगा। आज वो सपना सच हो गया।'
दीप्ति आपने क्यों हनुमानजी का टैटू बनवाया: मोदी
पीएम ने देखा कि दीप्ति ने इंस्टाग्राम पर जय श्री राम लिखा है और बाजू पर भगवान हनुमान का टैटू है। दीप्ति ने कहा, 'ये मुझे ताकत देता है।' हरमनप्रीत ने पूछा, 'आप हमेशा वर्तमान में कैसे रहते हैं?' पीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि ये मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बन गया है, आदत बन गई है।
'हरमनप्रीत आपने गेंद जेब में क्यों रख ली'
पीएम ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन देओल का वो अद्भुत कैच को याद किया, जिस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। पीएम ने हरमनप्रीत से फाइनल में गेंद जेब में डालने की बात की। हरमनप्रीत हंसीं, गेंद मेरी तरफ आई, मैंने रख ली।
अमनजोत कौर के कई फंबल के बाद लिए कैच पर पीएम ने मजाकिया लहजे में कहा, 'कैच लेते वक्त गेंद देखो, कैच पूरा होते ही ट्रॉफी देखो।' अमानजोत बोलीं, 'ये एक फंबल है जो मुझे पसंद है।' क्रांति गौड़ ने बताया कि उनका भाई पीएम का बहुत बड़ा फैन है। पीएम ने तुरंत खुला न्योता दे दिया, 'उसे लेकर आओ, मिलेंगे।'
अंत में पीएम ने कहा, 'फिट इंडिया का संदेश हर गांव तक ले जाओ, खासकर लड़कियों तक। मोटापा बढ़ रहा है, फिट रहना जरूरी है। अपने स्कूलों में जाओ, छोटी बहनों को प्रेरित करो।' टीम ने वादा किया कि हम करेंगे सर।'