पाकिस्तान क्रिकेट में फिर बवाल: ट्राई सीरीज के बीच सेलेक्टर ने छोड़ा पद, चैंपियन कप्तान से अनबन या कोई और वजह?

Azhar Ali resigns: पाकिस्तान के सेलेक्टर और हेड ऑफ यूथ डेवलपमेंट अज़हर अली ने मतभेदों के चलते पद छोड़ा। सरफराज अहमद की गुपचुप नियुक्ति से अज़हर का पद अस्थिर हुआ था।

Updated On 2025-11-20 12:46:00 IST
पीसीबी के सेलेक्टर अजहर अली ने अपना पद छोड़ दिया है। 

Azhar Ali resigns: पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर मैदान से बाहर के विवादों को लेकर चर्चा में है। पाकिस्तान टीम के सेलेक्टर और हेड ऑफ यूथ डेवलपमेंट, अज़हर अली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। खास बात यह है कि पीसीबी ने न सिर्फ उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया, बल्कि इसे सार्वजनिक भी नहीं किया। अज़हर ने सिर्फ 12 महीने पहले ही यह जिम्मेदारी संभाली थी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अज़हर और PCB के बीच लगातार मतभेद बढ़ रहे थे, और स्थिति तब बिगड़ी जब पीसीबी ने सरफराज अहमद को पाकिस्तान शाहिंस और अंडर-19 टीम का हेड नियुक्त कर दिया। यह नियुक्ति भी बोर्ड ने सार्वजनिक नहीं की। अज़हर को लगा कि सरफराज को जो भूमिका दी गई है, वह उनकी जिम्मेदारियों से सीधे टकरा रही। इससे उनका पद अस्थिर महसूस होने लगा और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

अज़हर अली की भूमिका क्या थी?

अक्टूबर 2024 में अज़हर अली को पाकिस्तान पुरुष टीम के चयन पैनल में शामिल किया गया था। इसके अगले ही महीने पीसीबी ने उन्हें हेड ऑफ यूथ डेवलपमेंट भी बना दिया। PCB ने उन्हें बड़े स्तर पर बदलाव लाने की ज़िम्मेदारी दी थी, जिसमें शामिल था, पाकिस्तान में मजबूत ग्रासरूट स्ट्रक्चर तैयार करना, टैलेंट पाथवे बनाना, रीज़नल बॉडीज़ के साथ मिलकर एज-ग्रुप प्रोग्राम्स को और मजबूत करना। इसके अलावा खिलाड़ियों की ऑफ-फील्ड स्किल्स पर सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित करना लेकिन इन जिम्मेदारियों के बीच लिए गए नए फैसलों ने उनका काम मुश्किल कर दिया और वे पद से हट गए।

PCB पर नई जिम्मेदारी का बोझ

अब PCB को तुरंत एक नया चयनकर्ता नियुक्त करना होगा जबकि पाकिस्तान टीम ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ चल रहे T20I त्रिकोणीय सीरीज में व्यस्त है। दूसरी ओर, पाकिस्तान की U19 टीम 15 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलेगी, जहां उनका सामना जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड से होना है। ऐसे में यूथ सेटअप में स्थिरता बेहद जरूरी है।

Tags:    

Similar News