mi vs pbks: पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, प्रियांश-जोश की फिफ्टी; पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह पक्की
mi vs pbks match Highlightss:जयपुर में खेले गए आईपीएल के एक अहम मैच में पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के हीरो प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिश रहे। दोनों ने शानदार अर्द्धशतक लगाया।
mi vs pbks match Highlightss: जयपुर में खेले गए आईपीएल के एक अहम मैच में पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के हीरो प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिश रहे। दोनों ने शानदार अर्द्धशतक लगाया। इस जीत के साथ पंजाब ने पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है, जो प्लेऑफ की दौड़ में उनके लिए बहुत अहम साबित हो सकता है।
mi vs pbks: मैच हाइलाइट्स
- मुंबई की बल्लेबाज़ी: टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने 184 रन एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, लेकिन वह जीत के लिए काफी नहीं रहा।
- जवाब में पंजाब की टीम ने मजबूत शुरुआत की। प्रियांश और जोश की अर्द्धशतकीय पारियों ने टीम की जीत की नींव रखी। दोनों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया।
- इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पंजाब अब टॉप-2 में है, जिसका मतलब है कि उन्हें प्लेऑफ में एक अतिरिक्त मौका (क्वालिफायर 1 में हार के बावजूद क्वालिफायर 2 खेलने का अवसर) मिलेगा।
mi vs pbks: गेंदबाजी
मुंबई की गेंदबाजी आज असरदार नहीं रही। मिचेल सेंटनेर ने 2 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला। ट्रेंट बोल्ट समेत बाकी सभी गेंदबाजों काफी महंगे साबित हुए। दूसरी तरफ पंजाब की गेंदबाजी शानदार रही। विजयकुमार विषक, अर्शदीप सिंह और मार्को जानसेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके। अर्शदीप का 20वां ओवर टर्निंग पॉइंट रहा। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ तीन रन देकर 2 विकेट झटके और स्कोर को 200 से पहले रोकने में सफल रहे।
mi vs pbks: टीमों में बदलाव
पंजाब किंग्स में दो बदलाव किया गए हैं। काइल जैमीसन और विजयकुमार वैशाख को टीम में जगह दी गई है। वहीं मुंबई इंडियंस ने कर्ण शर्मा की जगह अश्विनी कुमार को शामिल किया है।
mi vs pbks match score live updates: पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस
इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पंजाब अब टॉप-2 में है, जिसका मतलब है कि उन्हें प्लेऑफ में एक अतिरिक्त मौका (क्वालिफायर 1 में हार के बावजूद क्वालिफायर 2 खेलने का अवसर) मिलेगा।
पंजाब ने मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की।
मुंबई ने पंजाब को 185 रन का टारगेट दिया है। सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाया। मार्को जानसेन, विजयकुमार और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किये।
मुंबई की पारी का 20 वां ओवर। अर्शदीप ने पहली गेंद पाए नमन धीर का विकेट लिया। 181/6 (19.1)
मुंबई की पारी का 19वां ओवर, नमन ने लगातार 2 छक्के मारे, सूर्या ने पूरी की फिफ्टी; स्कोर 180 पार।
मुंबई इंडियंस की पारी लड़खड़ाती नजर आ रही है। टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट खोकर 116 रन बनाए हैं। विजयकुमार ने 2 विकेट झटके हैं। क्रीज पर अब सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या डटे हुए हैं।
मुंबई ने पावर में एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। रोहित शर्म और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।
mi vs pbks: मुंबई इंडियंस (Playing XI)
- रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर)
- रोहित शर्मा
- विल जैक्स
- सूर्यकुमार यादव
- तिलक वर्मा
- हार्दिक पांड्या (कप्तान)
- नमन धीर
- मिशेल सेंटनर
- दीपक चाहर
- ट्रेंट बोल्ट
- जसप्रीत बुमराह
mi vs pbks: पंजाब किंग्स (Playing XI):
- प्रियांश आर्य
- जोश इंगलिस (विकेट कीपर)
- श्रेयस अय्यर (कप्तान)
- नेहल वढेरा
- शशांक सिंह
- मार्कस स्टोइनिस
- मार्को जेनसन
- हरप्रीत बरार
- काइल जैमीसन
- विजयकुमार वैशाख
- अर्शदीप सिंह