pak vs wi: बाबर आजम की पाकिस्तान टीम में वापसी, मोहम्मद रिजवान कप्तान बने, वेस्टइंडीज से मुकाबला

pakistan squad for west indies tour: मोहम्मद रिज़वान को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए पाकिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, टी20 में सलमान अली आगा ये जिम्मेदारी निभाएंगे। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 की सीरीज खेली जाएगी।

Updated On 2025-07-25 16:20:00 IST

pakistan cricket team: मोहम्मद रिजवान को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है। 

pakistan squad for west indies tour: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को सौंपी गई है जबकि सलमान अली आगा को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है।

वनडे टीम में बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इस टीम में कुल 16 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। पहली बार टीम में शामिल हुए हसन नवाज़ को वनडे डेब्यू का मौका मिल सकता है।

सलमान आगा टी20 टीम के कप्तान

टी20 टीम की कमान सलमान अली आगा को दी गई है। 15 सदस्यीय टीम में शाहीन अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाज भी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी टीम में अपनी वापसी से मजबूती देंगे।

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज वनडे-टी20 सीरीज का शेड्यूल

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मुकाबले अमेरिका के लॉडरहिल (फ्लोरिडा) में 31 जुलाई, 2 अगस्त और 3 अगस्त को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें त्रिनिदाद एंड टोबैगो में 8, 10 और 12 अगस्त को तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेंगी।

टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ

माइक हेसन इस दौरे पर टीम के हेड कोच की भूमिका निभाएंगे जबकि एश्ले नॉफ्की (गेंदबाजी कोच), हनीफ मलिक (बैटिंग कोच), और शेन मैकडरमॉट (फील्डिंग कोच) जैसे विशेषज्ञों को भी जिम्मेदारी दी गई है।

पाकिस्तान की वनडे टीम (Pakistan ODI Squad for WI ODIs): मोहम्मद रिज़वान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आज़म, फहीम अशरफ, फखर ज़मां, हसन अली, हसन नवाज़, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, सुफ़यान मुक़ीम

पाकिस्तान की टी20 टीम (Pakistan Squad for T20Is): सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर ज़मां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज़, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, साहबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, सुफ़यान मुक़ीम।

यह सीरीज़ पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।

Tags:    

Similar News