Vaibhav Suryavanshi: 'मुझे कोई डर नहीं, सामने कौन गेंदबाज..कौन सा मैदान' रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद गरजे वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi statement: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के एक मैच में महज 35 गेंद में शतक ठोक इतिहास रचा। मैच के बाद जब उनसे पूछा गया कि इतनी कम उम्र होने के कारण डर नहीं लगता है तो उन्होंने इसका मजेदार जवाब दिया।

Updated On 2025-04-29 10:54:00 IST
vaibhav suryavanshi hundred statement

Vaibhav Suryavanshi record century: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में सोमवार को इतिहास रच दिया। राजस्थान रॉयल्स के इस बैटर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी पारी खेली। वैभव ने महज 35 गेंद में शतक ठोका। ये मेंस टी20 का सबसे तेज सैकड़ा है। वहीं, वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय भी बने। उन्होंने युसूफ पठान को पीछे छोड़ा। 

वैभव सूर्यवंशी ने आउट होने से पहले 38 गेंद में 101 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके मारे। वैभव इस पारी के दौरान आईपीएल में फिफ्टी ठोकने वाले सबसे युवा क्रिकेटर भी बने। मैच के बाद उन्होंने अपनी पारी को लेकर खुलकर बात की। वैभव ने अपने शतक को लेकर कहा, इस पारी के बाद काफी खुश हूं। ये आईपीएल में मेरी पहली सेंचुरी है। मैं पिछले तीन-चार महीने से आईपीएल की तैयारी कर रहा था और अब इसका नतीजा दिख रहा।

वैभव से जब ये सवाल पूछा गया कि 14 साल का होने के बाद बड़े-बड़े गेंदबाजों का सामना करने में डर नहीं लगता। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, कौन सा गेंदबाज मुझे टारगेट कर रहा, वो गेंदबाजी कर रहा। मैं किस मैदान पर खेल रहा। मेरा ध्यान सिर्फ अपनी बैटिंग पर रहत है। अगर गेंद मारने लायक होगी तो मैं जरूर हिट करूंगा। यशस्वी जायसवाल के साथ साझेदारी पर वैभव ने कहा कि उनके साथ बल्लेबाजी करने से आत्मविश्नवास बढ़ा रहता है। वो काफी पॉजिटिव रहते हैं और मुझे सलाह देते रहते हैं। तो बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है 

Similar News