icc team rankings: वनडे-टी20 में अब भी टीम इंडिया नंबर-1, टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत बरकरार, पाकिस्तान कहां है?
icc team rankings: आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में भारत ने वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में अपनी टॉप पोजीशन बनाए रखी है। टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बरकरार है।
icc team rankings: आईसीसी ने अपनी सालाना मेंस क्रिकेट टीम रैंकिंग जारी कर दी और इसमें भारत ने एक बार फिर वनडे और टी20 में बादशाहत साबित की है। वहीं, टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है। हालांकि अब उनके और बाकी टीमों के बीच फासला थोड़ा घट गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत को 3-1 से हराया था और श्रीलंका को 2-0 से मात दी थी, जिससे वह टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिय़ा की बढ़त 15 से घटकर अब 13 अंक की रह गई। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका को 2-1 से हराने के साथ-साथ वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3-0 की क्लीन स्वीप की थी, जिससे वो अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत और साउथ अफ्रीका एक-एक स्थान नीचे खिसके हैं।
टेस्ट रैंकिंग में अभी सिर्फ 10 टीमें हैं। आयरलैंड को रैंकिंग में शामिल होने के लिए एक और टेस्ट मैच खेलना होगा जबकि अफगानिस्तान को तीन और मैच खेलने होंगे।
वनडे रैंकिंग: भारत की बादशाहत बरकरार
भारत ने वनडे रैंकिंग में अपनी लीड 12 से बढ़ाकर 15 अंकों की कर ली है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ 3-0, श्रीलंका के खिलाफ 2-0 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 की सीरीज़ जीत इसमें अहम रही। न्यूज़ीलैंड अब दूसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे पर खिसक गया है। श्रीलंका ने दो स्थान की छलांग लगाते हुए चौथा स्थान हासिल किया है, और पाकिस्तान तथा साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है।
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को पछाड़ा, और वेस्ट इंडीज अब बांग्लादेश से ऊपर नौवें नंबर पर है।
टी20 रैंकिंग: भारत नंबर 1, ऑस्ट्रेलिया करीब
भारत टी20 रैंकिंग में भी टॉप पर बना हुआ है लेकिन ऑस्ट्रेलिया से उसकी बढ़त अब 10 से घटकर 9 अंक की रह गई है। भारत ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप जीता था और बांग्लादेश, श्रीलंका पर 3-0 से क्लीन स्वीप के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे को भी हराया। टॉप 6 में कोई बदलाव नहीं है- भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका उसी क्रम में हैं। श्रीलंका ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए 7वें स्थान पर कब्जा किया है।
100 टीमों की एंट्री, कनाडा, बहामास चमके
टी20 रैंकिंग में अब रिकॉर्ड 100 टीमें शामिल हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले तीन साल में कम से कम 8 मुकाबले खेले हैं। कनाडा ने 9 अंकों की छलांग लगाकर 19वां स्थान हासिल किया है। बहामास 8 पायदान ऊपर चढ़कर 51वें और एस्टोनिया 7 स्थान ऊपर चढ़कर 61वें नंबर पर पहुंच गया है। वहीं ओमान को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है, उसके 8 अंक कम हुए हैं।