ind vs eng: रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान होंगे या नहीं? सेलेक्टर्स ने कर लिया बड़ा फैसला

india tour of england: रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। खराब फॉर्म और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन को लेकर उठे सवालों के बावजूद बीसीसीआई का उनपर भरोसा बरकरार है।

Updated On 2025-03-15 10:06:00 IST
rohit sharma press conference

india tour of england: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद, रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तानी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के लिए कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है।

रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म को लेकर कई सवाल उठे थे, खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके खराब प्रदर्शन के बाद। उन्होंने इस दौरे पर सिर्फ 10 रन की सर्वोच्च पारी खेली थी और अंतिम सिडनी टेस्ट से हटने के उनके फैसले ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को और तेज कर दिया था। हालांकि, दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब उनकी कप्तानी सुरक्षित मानी जा रही है।

एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,'उन्होंने दिखा दिया है कि वे क्या कर सकते हैं। हर स्तर पर यह महसूस किया गया कि वह इंग्लैंड दौरे के लिए सही कप्तान हैं। रोहित ने खुद भी लाल गेंद क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की है।'

रोहित बने रहेंगे कप्तान
रोहित ने अभी तक अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर कोई ठोस बयान नहीं दिया है, लेकिन वे अपने वर्तमान रोल का आनंद ले रहे। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद जब उनसे 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने सभी विकल्प खुले रखने की बात कही।

उन्होंने कहा, 'अभी मैं अच्छा खेल रहा हूं और इस टीम के साथ मजे कर रहा हूं। मैं भविष्य के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन सभी विकल्प खुले रख रहा हूं। इस टीम के साथ खेलना गर्व की बात है और फिलहाल इसे छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।'

ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम में मतभेद की खबरें सामने आई थीं, खासकर रोहित के अंतिम टेस्ट से हटने के फैसले के बाद। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम में एकजुटता देखी गई है और अब यह मुद्दा ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है।

हालांकि, रोहित की टेस्ट फॉर्म अभी भी चिंता का विषय है। उनका आखिरी अर्धशतक अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था। इस पर उन्होंने कहा, "इस बात की कोई गारंटी नहीं कि रन नहीं आएंगे। मैंने बहुत क्रिकेट देखा है और मुझे खुद पर भरोसा है कि चीजें बदल सकती हैं।"

Similar News