psl 2025: हेयर ड्रायर...ट्रिमर अब नहीं? शाहीन अफरीदी को मिला 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड iPhone-16 Pro

psl 2025: लाहौर कलंदर्स ने कप्तान शाहीन अफरीदी को ईस्टर पर 24 कैरेट गोल्ड-प्लेटेड iPhone 16 Pro गिफ्ट किया। इसका वीडियो वायरल हो रहा। इससे पहले, कराची किंग्स का खिलाड़ियों को हेयर ड्रायर देने का वीडियो सामने आया था।

Updated On 2025-04-21 14:17:00 IST
shaheen afridi gold plated i phone 16

psl 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में इस बार क्रिकेट के अलावा गिफ्ट की भी काफी बातें हो रहीं। एक तरफ जहां कराची किंग्स फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को हेयर ड्रायर और बियर्ड ट्रिमर जैसे गिफ्ट देकर ट्रोल हुई थी तो वहीं, लाहौर कलंदर्स टीम दिल खोलकर गिफ्ट बांट रही।

ईस्टर के मौके पर लाहौर कलंदर्स ने अपने कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को 24 कैरेट गोल्ड-प्लेटेड iPhone 16 Pro गिफ्ट किया। टीम मैनेजमेंट की ओर से दिया गया ये खास तोहफा जैसे ही शाहीन ने अनबॉक्स किया, सभी खिलाड़ियों की आंखें चमक उठीं। सैम बिलिंग्स का रिएक्शन साफ दिखाता है कि ये गिफ्ट कितना खास था। वहीं, तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने हंसी में कहा कि सिर्फ कप्तान को iPhone देना नाइंसाफी है! उनकी इस बात पर बाकी खिलाड़ियों की भी हंसी फूट पड़ी। 

लाहौर कलंदर्स ने इस पल को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे कैप्टन क़लंदर को मिला वो तोहफा जिसके वो हकदार हैं–खासतौर पर लाहौर कलंदर्स के लिए बना 24K गोल्ड-प्लेटेड iPhone 16 Pro!'

PSL 2025 में गिफ्ट का ट्रेंड अब मजेदार मोड़ ले चुका है। इससे पहले, कराची किंग्स ने इंग्लिश बल्लेबाज़ जेम्स विंस को हेयर ड्रायर गिफ्ट किया था, जबकि हसन अली को लाहौर के खिलाफ मैच के बाद बियर्ड ट्रिमर मिला था। अब सोशल मीडिया पर PSL और IPL के गिफ्ट की तुलना हो रही है। मुंबई इंडियंस ने भी इस सीज़न में अपने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम सेरेमनी के दौरान सनग्लासेस गिफ्ट किए हैं।

लाहौर का शानदार प्रदर्शन
शाहीन अफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स PSL 2025 में अभी तक तीन में से दो मैच जीतकर दूसरे नंबर पर हैं। इस्लामाबाद यूनाइटेड चार मैचों में अजेय रहकर टॉप पर बना हुआ है। गोल्ड-प्लेटेड iPhone सिर्फ एक गिफ्ट नहीं, बल्कि कप्तान शाहीन के लिए एक सम्मान भी है –और शायद आने वाले दिनों में PSL की बाकी टीमें भी इससे प्रेरणा लें और खिलाड़ियों को दिल खुश करने वाला सामान गिफ्ट करें। 

Similar News