ind w vs sl w: भारत की बेटियों ने श्रीलंका को दिन में दिखाए तारे, ट्राई सीरीज में 9 विकेट से हराया, 4 खिलाड़ी चमके
ind w vs sl w: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका में खेली जा रही ट्राई वनडे सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम को 9 विकेट से हराया। भारत ने 56 गेंद रहते ही महज 1 विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
ind w vs sl w: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका में खेली जा रही ट्राई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को 9 विकेट से रौंद दिया। बारिश के कारण मैच 39 ओवर का करना पड़ा था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में 147 रन बनाए। भारत ने 29.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। यानी 56 गेंद रहते ही भारत जीत गया। भारत की तरफ से प्रतिका रावल ने 62 गेंद में नाबाद 50 रन ठोके। वहीं, स्मृति मंधाना ने भी 46 गेंद में 43 रन की पारी खेली। नंबर-3 पर बैटिंग करने आईं हरलीन देओल ने नाबाद 48 रन बनाए।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत ठीक रही थी। 54 रन तक सिर्फ एक विकेट गिरा था। लेकिन तभी स्नेह राणा का स्पेल आया, जिसने मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। राणा ने आठ ओवर में 32 रन देकर 3 अहम विकेट लिए और श्रीलंका की पारी बिखेर दी।
हंसीनी परेरा, जो इस मैच में ओपनिंग करने उतरी थीं, 30 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं। लेकिन उनके आउट होते ही श्रीलंका की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। हंसीनी का विकेट राणा ने एलबीडब्ल्यू करके लिया और फिर दो शानदार रिटर्न कैच पकड़कर मिडिल ऑर्डर को चटकाया। रनिंग में गड़बड़ी से हर्षिता समरविक्रमा भी रन आउट हो गईं।
इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने कमाल किया। दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए और अपनी पहली इंटरनेशनल मैच खेल रही एन. श्री चारणी ने भी दो विकेट झटके। चारणी ने कविशा दिलहारी को आउट कर अपना डेब्यू यादगार बना लिया।
भारत के सामने 148 रनों का आसान लक्ष्य था। स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत करते हुए केवल 46 गेंदों में 43 रन बनाए। हालांकि, जब भारत का स्कोर 54 रन था तब वो इनोका रनावीरा को कैच थमा बैठीं। इसके बाद प्रतीका रावल और हरलीन देओल ने बेहद सधे हुए अंदाज़ में मैच को भारत की झोली में डाल दिया।
प्रतीका रावल ने नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे। हरलीन ने भी नाबाद 48 रन बनाए। भारत ने श्रीलंका को न सिर्फ गेंदबाज़ी से, बल्कि बल्लेबाज़ी में भी एकतरफा अंदाज में मात दी। इस जीत के साथ भारत ने दिखा दिया कि क्यों वह महिला क्रिकेट में दिग्गज टीमों में गिनी जाती है।