pbks vs dc: पाकिस्तान के हवाई हमले के बीच धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली मैच रद्द, दर्शकों को स्टेडियम से निकाला गया

pbks vs dc: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला सुरक्षा कारणों से बीच में ही रद्द कर दिया गया।

Updated On 2025-05-08 22:29:00 IST
pbks vs dc match called off

pbks vs dc: ऑपरेशान सिंदूर का असर अब आईपीएल 2025 पर भी पड़ता दिख रहा। गुरुवार शाम को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा मैच पहले फ्लडलाइट्स के काम नहीं करने की वजह से रोका गया था और कुछ देर बाद ही इसे रद्द करने का फैसला ले लिया गया। रात 9:29 मिनट पर पहले मैदान की फ्लडलाइट बंद की गई थी। इसके बाद मैदान से खिलाड़ियों और दर्शकों को बाहर भेजते देखा गया था। 

आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने इसका ऐलान किया है। मैदान की सभी फ्लडलाइट्स को बंद कर दिया गया और दर्शकों से स्टेडियम से निकलने की अपील की। मैदान से बाहर जाते वक्त फैंस पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे। आधिकारिक बयान में कहा गया, 'इलाके में बिजली गुल होने के कारण, एचपीसीए स्टेडियम में लाइट टावर में से एक में खराबी आ गई। बीसीसीआई स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को हुई असुविधा के लिए खेद जताती है।'

खेल रोके जाने के समय पंजाब ने 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बनाए थे। प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर क्रीज पर थे। इससे पहले,प्रियांश आर्या 70 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे। उनका विकेट टी नटराजन ने लिया। प्रियांश के अलावा प्रभसिमरन सिंह ने भी अर्धशतक जमाया। युवा ओपनर ने इस सीजन में चौथी फिफ्टी ठोकी। उन्होंने 28 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। 

मैच का टॉस और शुरुआत भी बारिश के कारण देरी से हुई। टॉस शाम 7 बजे के बजाय 8.15 बजे हुआ और खेल 8.30 बजे शुरू हुआ, लेकिन कोई ओवर नहीं गंवाया गया। पंजाब किंग्स का मुंबई इंडियंस से होने वाला अगला मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद में शिफ्ट कर दिया गया है। 

Similar News