ind vs pak champions trophy: पहले हार फिर स्टार चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, पाकिस्तान की हालत पस्त, भारत की जीत पक्की!

ind vs pak champions trophy: भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर आई है। ओपनर फखर जमान चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

Updated On 2025-02-20 15:11:00 IST
fakhar zaman injured champions trophy 2025

ind vs pak champions trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए। 34 साल के बाएं हाथ के इस ओपनर ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस खबर की पुष्टि की। फखर को न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। 

फखर जमां ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा, 'पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना हर क्रिकेटर का सपना होता है। मुझे कई बार यह सम्मान मिला। दुर्भाग्यवश, अब मैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं रहूंगा लेकिन अल्लाह सबसे बेहतर योजनाकार है। मैं घर से टीम का समर्थन करूंगा और वापसी पहले से भी मजबूत होगी। पाकिस्तान जिंदाबाद।'

फखर की जगह इमाम टीम में आए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फखर जमान सीने की मांसपेशियों में दर्द की समस्या के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। उनकी जगह इमाम-उल-हक को टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए पिछला वनडे 27 अक्टूबर 2023 को चेन्नई में खेला था।

फखर को न्यूजीलैंड के खिलाफ चोट लगी
फखर को यह चोट कराची में बुधवार, 20 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मुकाबले में फील्डिंग के दौरान लगी। वह मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम के लिए ज्यादातर समय फील्डिंग नहीं कर सके लेकिन 321 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 24 रन बनाए। फखर की गैरमौजूदगी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में बाबर आज़म और सऊद शकील ने पारी की शुरुआत की लेकिन पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत देने में नाकाम रहे।

पाकिस्तान पहले से ही अपने स्टार ओपनर सैम अयूब की सेवाओं से वंचित है, जो टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं। अब फखर जमान की गैरहाजिरी ने टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। फखर पाकिस्तान के लिए 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के हीरो थे। 18 जून 2017 को ओवल में खेले गए फाइनल में उन्होंने 106 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को 50 ओवरों में 338/4 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। 

Similar News