Operation Sindoor: 'जब अन्याय सहना पाप हो तब...जय हिंद की सेना' ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय क्रिकेटर्स का जोश हाई
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए। वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, गौतम गंभीर समेत तमाम क्रिकेटरों ने सेना को सलाम किया।
Operation Sindoor: 7 मई की सुबह जब देश जागा, तो उसके पहले ही भारतीय सेना ने एक बड़ा और सटीक एक्शन कर डाला। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। इस पूरे मिशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया था, जो 1:28 AM पर शुरू हुआ। सेना का ये कदम सीधे तौर पर पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे।
भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा के मुरीदके जैसे ठिकानों पर निशाना साधा। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 से 30 आतंकी मारे गए। वहीं पाकिस्तान की ओर से बयान आया कि 8 लोगों की मौत हुई, जिनमें 3 आम नागरिक भी शामिल थे और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
भारत माता की जय 🇮🇳
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) May 7, 2025
#OperationSindoor pic.twitter.com/ZkffclKAdY
इस ऑपरेशन की खबर जैसे ही बाहर आई, देश में एक सुर में गूंजा – "जय हिंद!" और "भारत माता की जय!"। इस बार सिर्फ आम जनता नहीं, बल्कि क्रिकेट जगत के बड़े नाम भी सेना के समर्थन में सामने आए।
#OperationSindoor #JaiHind 🇮🇳👊🙌 pic.twitter.com/JCkgzlDZ3k
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 7, 2025
Jai Hind! 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/dTN5Cm8yiX
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 7, 2025
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने 'महाभारत' का ज़िक्र करते हुए ट्वीट किया, 'जब अन्याय सहना पाप हो, तब संहार धर्म बन जाता है। जय हिंद!'।
Dharmo Rakshati Rakshata
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) May 7, 2025
Jai Hind ki Sena 🙏🏼#OperationSindoor
सुरेश रैना, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, वेंकटेश प्रसाद, आरपी सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने भी सोशल मीडिया पर सेना को सलाम किया और इस साहसी कार्रवाई पर गर्व जताया।
गंभीर ने लिखा, 'देश का हर नागरिक आज आपकी बहादुरी को सलाम करता है।' वहीं पाकिस्तान में खेल रहे इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव जल्द ही कम होंगे।
'ऑपरेशन सिंदूर' को हाल के सालों का सबसे सटीक और बड़ा जवाब माना जा रहा है, जिसमें भारत ने ना केवल आतंक को करारा जवाब दिया बल्कि दुनिया को दिखा दिया कि वो अपने नागरिकों की जान की कीमत जानता है