mi vs pbks: पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस मैच अब धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा, जानें अब कहां होगी दोनों टीमों की टक्कर

mi vs pbks match: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सुरक्षा कारणों से पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई का मैच धर्मशाला से अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया है। मैच अब रविवार को दोपहर 3:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Updated On 2025-05-08 15:21:00 IST
mi vs pbks ipl 2025 match shifted

mi vs pbks match: भारतीय सेना के पाकिस्तान में मौजूद आतंक के अड्डों के खिलाफ शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़े सुरक्षा तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का अहम मुकाबला अब नए वेन्यू पर खेला जाएगा। 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है।

इस बात की पुष्टि गुरुवार को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के सचिव अनिल पटेल ने की। उन्होंने कहा,'हां, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच अब अहमदाबाद में होगा।' मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।

धर्मशाला में यह मुकाबला पंजाब किंग्स का होम गेम था, जहां उन्हें हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस की टीम से भिड़ना था। पहले ऐसी अटकलें थीं कि यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम या ब्रेबोर्न में शिफ्ट हो सकता है लेकिन इससे मुंबई को घरेलू फायदा मिल सकता था। लिहाज़ा, अब यह मैच एक न्यूट्रल वेन्यू यानी अहमदाबाद में खेला जाएगा।

यह फैसला भारत द्वारा 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने के बाद लिया गया। इस ऑपरेशन में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। यह जवाबी कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई, जिसमें 26 टूरिस्ट मारे गए थे।

सुरक्षा कारणों से जम्मू, धर्मशाला, अमृतसर और चंडीगढ़ जैसे कई हवाई अड्डों को 10 मई तक के लिए बंद कर दिया गया। फिलहाल धर्मशाला के लिए नागरिक उड़ानों पर रोक है और सामान्य स्थिति कब बहाल होगी, इसका कोई साफ संकेत नहीं है। हालांकि, 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच अपने तय समय पर खेला जाएगा।

इस मुकाबले से पहले मशहूर गायक बी प्राक (B Praak) एक स्पेशल ट्रिब्यूट परफॉर्मेंस देंगे। बी प्राक भारतीय सेना को समर्पित देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। IPL ने अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) हैंडल पर इसकी जानकारी दी।

जहां तक पंजाब और मुंबई के बीच 11 मई के मुकाबले की बात है, यह दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस में काफी अहम है। मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी और अब उन्हें टॉप-2 में जगह बनाने के लिए हर हाल में पंजाब को हराना होगा। अब सबकी नजरें इस अहम मुकाबले पर टिकी हैं जो धर्मशाला से दूर, अहमदाबाद में नई परिस्थितियों में खेला जाएगा।

Similar News