U19 Champions India: अंडर19 विश्वकप चैंपियन टीम इंडिया को 5 करोड़ का ईनाम, BCCI ने की घोषणा

India's Under 19 Team: भारतीय महिला अंडर 19 टीम को बीसीसीआई द्वारा 5 करोड़ रुपए का ईनाम देने का ऐलान किया गया है। युवा टीम ने अंडर 19 टी20 विश्वकप का खिताब जीता।

Updated On 2025-02-02 22:23:00 IST
India's Under 19 Team got 5 Cr form BCCI

India's Under 19 Team: भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने टी20 विश्वकप का खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने अपने खिताब को सुरक्षित रखा है। युवा टीम इंडिया के निकी प्रसाद की कप्तानी में पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम को किसी भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा। भारत ने टूर्नामेंट में निडरता से खेला और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया।

इस उपलब्धि पर बीसीसीआई ने अंडर 19 टीम को 5 करोड़ रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। बीसीसीआई ने मुख्य कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व में विजयी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपए के नकद ईनाम की घोषणा की है।

टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया। गेंदबाजी इकाई ने भी पकड़ बनाए रखी। जी. त्रिशा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 309 रन बनाए। लिहाजा उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने 17 और आयुषी शुक्ला 14 विकेट के साथ टॉप पर रहीं। महिला T20 विश्वकप के उद्घाटन संस्करण 2023 में जीत और 2025 में फिर से युवा टीम ने चैंपियनशिप को बरकरार रखा है। 

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा- मैं भारत की अंडर-19 महिला टीम को आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में उनकी ऐतिहासिक खिताब रक्षा के लिए शुभकामनाएं देता हूं। यह ऐतिहासिक उपलब्धि और लगातार दूसरी बार खिताब जीतना उनकी समर्पण, दृढ़ता और वैश्विक मंच पर दबदबे को दर्शाता है। पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ ने खेल के हर पहलु में शानदार कौशल, टीमवर्क और संकल्प दिखाया। यह विश्व कप जीत भारत के ग्रासरूट क्रिकेट की ताकत और हमारे महिला खेलों के उज्जवल भविष्य को उजागर करती है। 

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा- हमारी लड़कियों को अंडर-19 महिला विश्व कप में खिताब बरकरार रखने के लिए बधाई। यह एक शानदार अभियान रहा है जिसमें वे पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। हमने पिछले रात नामन अवार्ड्स में उनकी प्रदर्शन की चर्चा की और आज वे हमें गर्वित कर रही हैं। यह ट्रॉफी भारत में महिला क्रिकेट की प्रगति का प्रतीक है, और मुझे बहुत खुशी है कि हर सदस्य ने इस टूर्नामेंट में चमक बिखेरी। मैं एक बार फिर पूरी टीम, कोच और सपोर्ट स्टाफ को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं। 

Similar News