IND vs SA 1st T20I Preview: सूर्या की युवा बिग्रेड की अफ्रीका में परीक्षा, टी20 विश्वकप फाइनल के बाद पहली बार टक्कर

IND vs SA 1st T20i Preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच डरबन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार रात 8.30 से मुकाबले की शुरुआत होगी।

Updated On 2024-11-07 22:01:00 IST
IND vs SA 1st T20I Preview

IND vs SA 1st T20I Preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला मुकाबला डरबन में गुरुवार (8 नवंबर) को भारतीय समय अनुसार रात 8.30 से खेला जाएगा। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका का टी-20 में आमना-सामना आखिरी बार इसी साल टी-20 विश्वकप के फाइनल में देखने को मिला था, जिसमें भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की थी। खास बात यह है कि उस फाइनल मुकाबले के हीरो सूर्यकुमार यादव अब टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। 

पहले टी20 में भारत पर साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी माना जा रहा है। अफ्रीकी टीम को होम एडवांटेज मिलेगा। लेकिन युवा जोश से लबरेज टीम इंडिया भी कम नहीं है। सूर्या की कप्तानी में भारत के पास युवा बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लंबी फौज है। भारत की तरफ से ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। 

भारत की बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह पर सबकी नजरें रहेंगी। तेज गेंदबाजी की कमान आवेश खान, अर्शदीप सिंह के हाथों में रहेगी। स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल संभालेंगे। रमनदीप सिंह गेंदबाजी-बल्लेबाजी में अपना जलवा दिखाएंगे।  

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा के सपोर्ट में क्यों उतरे एरोन फिंच, पर्थ टेस्ट मिस करेगा भारतीय कप्तान?

साउथ अफ्रीका की तरफ से एडन मार्रक्रम, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक्स क्लासेन, डेविड मिलर बड़ी पारियां खेल सकते हैं। 

भारत की संभावित प्लेइंग 11 
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती। 

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11 
रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन/जेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले सिमलेन, नकाबायोमजी पीटर, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन। 

Similar News