ICC Ranking: वनडे में शाहीन शाह आफरीदी बने नंबर वन बॉलर, टेस्ट में यशस्वी को हुआ नुकसान 

ICC Ranking: आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल को टेस्ट रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है।

Updated On 2024-11-13 16:58:00 IST
ICC Latest Ranking

ICC Ranking: आईसीसी ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है। वनडे रैंकिंग में जायसवाल तीसरे से चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनकी जगह इंग्लैंड के हैरी ब्रुक 778 अंक के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इधर, पड़ोसी देश पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी वनडे के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। शाहीन तीसरे से पहले स्थान पर आ गए हैं। अब उनके 696 अंक हो गए हैं। 

भारत ने खोई टेस्ट की बादशाहत 
न्यूजीलैंड से 3-0 की करारी हार के बाद भारत ने टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत खो दी है। अब ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर काबिज हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पास 124 अंक है, जबकि भारत के 111 अंक हैं। हालांकि भारतीय टीम वनडे और टी-20 रैंकिंग में अभी भी पहले स्थान पर बनी हुई है। 

टेस्ट का बेस्ट रूट तो वनडे में बाबर  
टेस्ट में बेस्ट बैटर इंग्लैंड के जो रूट बने हुए हैं। वह 903 अंक लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं। वनडे रैंकिंग में बाबर आजम (825) पहले पायदान पर बरकार हैं। इसके अलावा ट्रेविस हेड (881) की बादशाहत टी-20 फॉर्मेट में बनी हुई है। 

गेंदबाजी की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा (872) टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं। वहीं, इंग्लैंड के आदिल रशिद (725) टी-20 में पहले स्थान पर काबिज हैं। 

Similar News