Asian Games 2026: एशियन गेम्स 2026 में भी होंगे क्रिकेट के मुकाबले, पिछले गेम्स में भारत ने जीते थे 2 गोल्ड

Cricket in Asian games 2026: एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट को फिर से शामिल किया गया है। OCA ने बैंकॉक में आयोजित बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगाई।

Updated On 2025-04-30 13:09:00 IST
asian games 2026 cricket

Cricket in Asian games 2026: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) ने ऐलान किया है कि एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट को एक बार फिर शामिल किया गया है। इस फैसले से भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरे एशिया के क्रिकेट फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

ओसीए की 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग रविवार को थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित की गई थी, जहां एशियन गेम्स 2026 के कार्यक्रम में क्रिकेट को बनाए रखने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। यह खेल नागोया, जापान में आयोजित होने वाले 2026 एशियन गेम्स का हिस्सा होगा।  

क्यों अहम है यह फैसला?
पिछले साल चीन के हांगझोउ में हुए एशियन गेम्स 2023 में टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट की वापसी हुई थी। भारत ने पहली बार इसमें हिस्सा लिया था और पुरुष और महिला दोनों टीमों ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। इसके बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि 2026 में भी क्रिकेट को जगह मिलेगी – और अब इस पर मुहर लग चुकी है।

OCA की कार्यकारी समिति ने यह फैसला लिया कि एशियाई दर्शकों के बीच क्रिकेट की अपार लोकप्रियता को देखते हुए इसे आगामी संस्करण में बनाए रखा जाए।

भारतीय दृष्टिकोण से क्या है मायने?
भारत में क्रिकेट धर्म की तरह देखा जाता है और ओलंपिक व एशियाई स्तर पर इसकी भागीदारी देश के खिलाड़ियों के लिए एक नया प्लेटफॉर्म बनाती है। इससे युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। खासतौर पर महिला क्रिकेट के लिए यह मंच बेहद खास साबित हो सकता है। भारत के कई पूर्व खिलाड़ियों और कोच ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे क्रिकेट के वैश्विक विकास के लिए जरूरी बताया है।

Similar News