ban vs zim 1st test: जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश पहली पारी में 191 पर ढेर, 10 पारियों में छठी बार हुआ ऐसा

bangladesh vs zimbabwe 1st test: बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच सिलहट में रविवार से पहला टेस्ट शुरू हुआ है। पहले दिन का खेल खत्म होने पर जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के पहली पारी में 191 रन के जवाब में बिना विकेट गंवाए 67 रन बनाए।

Updated On 2025-04-20 18:10:00 IST
ban vs zim 1st test day 1

bangladesh vs zimbabwe 1st test: बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट में वापसी कुछ खास नहीं रही क्योंकि जिम्बाब्वे ने रविवार से शुरू हुए सिलहट टेस्ट के पहले दिन उसे सिर्फ 191 रनों पर ऑल आउट कर दिया। तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी और स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके। वहीं, विक्टर नयाउची और वेस्ली मढेवेरे ने 2-2 विकेट लेकर बांग्लादेशी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

दिन के अंत तक जिम्बाब्वे की सलामी जोड़ी बेन करन और ब्रायन बेनेट ने 14.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 67 रन बना लिए। यह वही मैदान है जहां सात साल पहले भी जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को हराया था। 

बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टॉप ऑर्डर जल्दी ढह गया और मिडिल ऑर्डर ने भी योगदान नहीं दिया। मुमिनुल हक़ ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए, वहीं कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 40 रनों की पारी खेली, लेकिन दोनों ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। 

पहले घंटे में नयाउची ने 2 अहम विकेट लेकर बांग्लादेश को झटका दिया। शादमान इस्लाम और महमुदुल हसन जॉय को जल्दी पवेलियन भेजा। इसके बाद मुजरबानी और मसाकाद्ज़ा ने तेज़ गेंदबाज़ी से बांग्लादेश को परेशान किया। शंटो और मुशफिकुर दोनों ने गैरजरूरी शॉट्स खेलकर अपनी विकेट गंवा दीं।

मुमिनुल हक़ की विकेट ने बांग्लादेश की पारी के पतन की शुरुआत की। मुजरबानी की शॉर्ट बॉल पर मेहदी हसन मिराज़ भी कैच दे बैठे। इसके बाद टेलेंडर्स ज्यादा देर नहीं टिके। मसाकाद्ज़ा, मुजरबानी और मढेवेरे ने मिलकर बचे हुए विकेट जल्दी समेट दिए।

बांग्लादेश की टीम पिछले 10 टेस्ट में 6 बार 200 रन से पहले ऑलआउट हो चुकी है। पहले दिन का खेल पूरी तरह से जिम्बाब्वे के नाम रहा और अब उनकी नजर पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने पर होगी।

Similar News