IND vs NZ: आकाशदीप ने कीवी कप्तान को दिन में दिखाए तारे, गुडलेंथ बॉल पर लैथम के उखाड़े स्टंप्स; Video

IND vs NZ: आकाश दीप ने मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में कीवी कप्तान टॉम लैथम को क्लीन बोल्ड किया। आकाश की गेंद की लैथम को हवा भी नहीं लगी और चारों खाने चित हो गए।

Updated On 2024-11-02 16:37:00 IST
akash deep tom latham

IND vs NZ: आकाशदीप ने मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। आकाश को कप्तान रोहित शर्मा ने नई गेंद थमाई और अपने ओवर की चौथी गेंद पर ही उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को विकेट के सामने पकड़ लिया था। लैथम के पैड पर गेंद जा लगी थी लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पैड पर जा लगी । हालांकि, वो बच गए।

इसके बाद आकाश दीप की तेज इनस्विंगर ने टॉम लैथम का डिफेंस भेद दिया और वो चारों खाने चित हो गए और स्टम्प्स बिखर गए। इस विकेट के बाद आकाश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान को एग्रेसिव सैंड ऑफ दिया। आकाश की ये गेंद गुड लेंथ पर पड़ी थी और तेजी से अंदर की तरफ आई। इस पर लैथम ने ड्राइव लगाने की कोशिश की। लेकिन, वो लेंथ को भांप नहीं पाए और गेंद सीधा विकेट से जा टकराई। 

मैच की अगर बात करें तो भारतीय टीम ने 86/4 के स्कोर से दूसरे दिन आगे खेलना शुरू किया था। शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने पांचवें विकेट के लि 96 रन की साझेदारी कर भारत की मैच में वापसी कराई। पंत ने 36 गेंद में फिफ्टी ठोकी। ये टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भारतीय की सबसे तेज फिफ्टी है। उनके अलावा शुभमन गिल ने भी 90 रन की पारी खेली थी। 

Similar News