NZ vs WI Test: चौका बचाने के चक्कर में 4 विकेट लेने वाला कीवी गेंदबाज चोटिल, सीधे स्ट्रेचर पर पहुंचा अस्पताल
Blair tickner injured: न्यूजीलैंड पेसर ब्लेयर टिकनर बाउंड्री बचाते हुए बाएं कंधे में गंभीर चोट के बाद स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाए गए। चोट से पहले टिकनर ने 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी हिला दी थी।
Blair tickner injured: वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान एक गंभीर घटना देखने को मिली। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर फील्डिंग करते समय बुरी तरह चोटिल हो गए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। यह हादसा पहले दिन के खेल के आखिरी सेशन में हुआ, जब टिकनर चौका रोकने के लिए डाइव लगा रहे थे और बेहद अजीब तरीके से जमीन पर गिर पड़े।
गिरते ही वह कुछ सेकंड तक हिल भी नहीं पाए,जिसके बाद मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची। उनके कंधे को स्थिर किया गया और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बाद में पुष्टि की कि चोट बाएं कंधे में है।
यह घटना उस शानदार दिन को अचानक भारी बना गई,जिसमें टिकनर ने गेंद से कमाल दिखाया था। हॉक्स बे के इस तेज गेंदबाज ने 16 ओवर में 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी हिला दी थी। उनके स्पेल ने मैच का पूरा रुख बदल दिया क्योंकि पहले घंटे में न्यूजीलैंड को कोई सफलता नहीं मिली थी।
कैसे बदला मैच का रुख?
टॉम लैथम का पहले गेंदबाजी करने का फैसला शुरुआती तौर पर गलत साबित हो रहा था। वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी 66 रन जोड़ चुकी थी और बेहद सहज बल्लेबाजी कर रही थी। लेकिन टिकनर ने अचानक दो तगड़े झटके देकर मेहमान टीम को दबाव में धकेल दिया। उनकी निरंतर लाइन-लेंथ और सीम मूवमेंट ने कैरिबियाई बल्लेबाजों को परेशान कर दिया।
इसके बाद शाइ होप ने 48 रन की जिम्मेदार पारी खेली जबकि जॉन कैंपबेल (44)और ब्रैंडन किंग (33) ने भी टीम को 175/4 तक पहुंचाया। लेकिन टी ब्रेक के बाद पूरी पारी बिखर गई। आखिरी 6 विकेट सिर्फ 30 रन जोड़ सके। न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू कर रहे माइकल रे ने 67 रन देकर 3 विकेट लिए।
चोट से जूझ रही न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड पहले से ही चोटों से परेशान है। टीम को दो डेब्यू खिलाड़ियों-विकेटकीपर मिशेल हे और माइकल रे, को उतारना पड़ा। टॉम ब्लंडेल और मैट हेनरी चोट के चलते उपलब्ध नहीं है। वेस्टइंडीज ने भी आखिरी समय में बदलाव किए। तगनरीन चंद्रपॉल ट्रेनिंग में चोटिल हो गए,जिसके बाद ब्रैंडन किंग को ओपनिंग देनी पड़ी। कवेम हॉज और एंडरसन फिलिप भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए।
सीरीज की स्थिति
क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। अब तीन मैचों की यह सीरीज 0-0 पर बराबर है। तीसरा और आखिरी टेस्ट 18 दिसंबर से माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।