Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को टक्कर मारने की मिल गई सजा, ICC ने ठोक दिया जुर्माना
Mohammed Siraj fined: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना ठोका है। उनके खिलाफ ये कार्रवाई बेन डकेट का विकेट हासिल करने के बाद आक्रामक जश्न के कारण हुई।
mohammed siraj fined: मोहम्मद सिराज के खिलाफ आईसीसी ने कार्रवाई की।
Mohammed Siraj fined: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज के खिलाफ आईसीसी ने कार्रवाई की। आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया। सिराज के खिलाफ ये कार्रवाई चौथे दिन इंग्लैंड के बैटर बेन डकेट के खिलाफ आक्रामक तरीके से जश्न मनाने की वजह से हुई।
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर में सिराज ने बेन डकेट को आउट किया। विकेट गिरते ही सिराज ने बेहद करीब जाकर डकेट के सामने जोरदार जश्न मनाया, जो खेल भावना के खिलाफ माना गया।
आईसीसी के मुताबिक,ये कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 के आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन है, जिसमें कहा गया है कि ऐसी भाषा,इशारे या हरकतें करना, जो बल्लेबाज़ को नीचा दिखाए या आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाए। सिराज ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की सजा को भी मान लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
पहले भी हो चुका उल्लंघन
यह पिछले 24 महीनों में सिराज का दूसरा डिमेरिट पॉइंट है। इससे पहले उन्हें 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन के चलते डिमेरिट पॉइंट मिला था। लगातार 2 डिमेरिट पॉइंट से उनके रिकॉर्ड पर असर पड़ सकता है, खासकर अगर अगली किसी गलती पर पॉइंट्स चार से ज़्यादा हो जाएं तो बैन तक लग सकता।
मैच का हाल
इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट की बात करें तो सिराज ने दूसरी पारी में दो विकेट लिए थे। सिराज ने बेन डकेट और ओली पोप का विकेट लेकर उन्होंने इंग्लैंड को 192 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन रन चेज की शुरुआत बेहद खराब रही। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वहीं, करुण नायर ने 14 रन बनाए थे। शुभमन गिल भी केवल 6 रन जोड़ सके। अब मुकाबला आखिरी दिन यानी 5वें दिन में पहुंच चुका है। भारत को जीत के लिए 135 रन चाहिए जबकि इंग्लैंड को 6 विकेट की दरकार है।