Mohammed Shami: फिट हूं तभी बंगाल के लिए खेल रहा, सेलेक्टर्स को अपडेट देना मेरा काम नहीं, मोहम्मद शमी की दो टूक

Mohammed Shami on fitness: मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने जाने पर कहा कि मैं पूरी तरह फिट हूं वर्ना बंगाल से रणजी ट्रॉफी नहीं खेलता। फिटनेस पर अपडेट देना मेरा काम नहीं, मैं सिर्फ खेल पर फोकस करता।

Updated On 2025-10-14 18:43:00 IST

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर बड़ी बात कही। 

Mohammed Shami on fitness: टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने सेलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा है कि वे पूरी तरह फिट हैं और अगर सेलेक्टर चाहते तो वे वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज खेल सकते थे।

कोलकाता के ईडन गार्डन में बंगाल की रणजी टीम के ओपनर मैच से पहले शमी ने पत्रकारों से कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं कि टीम इंडिया में सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। अगर मैं फिट नहीं होता, तो बंगाल के लिए रणजी मैच खेलने नहीं आता।'

फिटनेस पर अपडेट देना मेरा काम नहीं: शमी

दरअसल, भारत के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्हें शमी की फिटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं मिली। इसी पर जवाब देते हुए शमी ने तीखा रुख अपनाया और कहा कि फिटनेस रिपोर्ट देना उनका नहीं, बल्कि एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) का काम है। शमी ने अपनी फिटनेस के मुद्दे पर कहा, 'अपडेट देना मेरा काम नहीं है। मेरा काम है एनसीए जाना, तैयारी करना और मैच खेलना। कौन अपडेट देता है या नहीं देता, वो उनका मामला है।'

'मैं 4 दिन का मैच खेल रहा तो वनडे में क्या दिक्कत'

शमी ने यह भी साफ किया कि अगर वे रणजी में चार दिन का मैच खेल सकते हैं, तो वनडे या टी20 में भी खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता, लेकिन अगर मैं रणजी खेल रहा हूं तो 50 ओवर का क्रिकेट भी खेल सकता हूं।'

शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अलावा भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे (तीन वनडे और पांच टी20) के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया। 35 साल के शमी आखिरी बार 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। तब से वे टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।

उनकी गैरमौजूदगी में भारत को 2024/25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संघर्ष करना पड़ा। हालांकि इस साल शमी ने 7वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में वे भारत के संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 25.88 की औसत से शानदार गेंदबाजी की थी।

फिलहाल शमी का फोकस घरेलू क्रिकेट पर है, लेकिन उनके बयानों से यह साफ झलकता है कि वे टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं, बस दरवाजा खुलने का इंतजार है।

Tags:    

Similar News