mitchell starc: मिचेल स्टार्क ने इरफान पठान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, 148 साल के टेस्ट इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

Mitchell Starc record: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट की दूसरी पारी के पहले ओवर में तीन विकेट लेकर इरफान पठान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। इतना ही नहीं, स्टार्क ने इस टेस्ट में 15 गेंद में 5 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फाइफर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

Updated On 2025-07-15 14:15:00 IST

mitchell starc record: मिचेल स्टार्क ने इरफान पठान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। 

Mitchell Starc record: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें मॉर्डन डे क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिना जाता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेले गए तीसरे टेस्ट में स्टार्क ने इतिहास रच दिया। स्टार्क ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 27 रन पर समेटने में अहम रोल निभाया। उन्होंने दूसरी पारी के पहले ओवर में ही 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

किंग्सटन (जमैका) में खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट में स्टार्क ने अपने पहले ओवर में जॉन कैंपबेल, केवलॉन एंडरसन और ब्रैंडन किंग को आउट कर मैच की दिशा ही बदल दी। कैंपबेल और किंग गोल्डन शून्य पर आउट हुए जबकि एंडरसन 4 गेंद खेलकर LBW हुए। स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहले ओवर में 3 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। उन्होंने पूर्व भारतीय पेसर इरफान पठान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

पठान ने 2006 में कराची टेस्ट के पहले ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी। पठान ने टेस्ट मैच के पहले ओवर में लगातार तीन गेंदों पर सलमान बट्ट, युनूस खान और मोहम्मद युसूफ को आउट किया था। स्टार्क हैट्रिक तो नहीं ले पाए लेकिन पठान का पहले ओवर में तीन विकेट लेने का करिश्मा जरूर दोहरा दिया।

इसके अलावा इस टेस्ट में स्टार्क ने एक और कारनामा किया। वो टेस्ट इतिहास में गेंद के लिहाज से सबसे तेज फाइव विकेट हॉल पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए। स्टार्क ने महज 15 गेंद में पांच विकेट झटके। स्टार्क ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मिकाइल लुइस को और तीसरी गेंद पर शाई होप को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। इसके बाद उन्होंने कुल 7.3 ओवर में 6 विकेट सिर्फ 9 रन देकर वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 14.3 ओवर में 27 रन पर समेट दिया।

Fastest 5-wicket hauls in Tests (by balls)

गेंदगेंदबाजटीमकिसके खिलाफसाल
15मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज2025
19अर्नी टॉशहैकऑस्ट्रेलियाभारत1947
19स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया2015
19स्कॉट बोलैंडऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड2021
21शेन वॉटसनऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीका2011
23ह्यूज ट्रंबलऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड1904
25वर्नोन फिलेंडरसाउथ अफ्रीकान्यूजीलैंड2013
25जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया

भारत2020

27 रन का स्कोर टेस्ट इतिहास में दूसरी सबसे कम टीम स्कोर है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन बनाए थे। स्टार्क को उनके इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। 

यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा। स्टार्क की गेंदबाज़ी ने न सिर्फ वेस्टइंडीज की कमर तोड़ी, बल्कि क्रिकेट फैंस को एक ऐसा नज़ारा दिखाया, जिसे वे लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे।

Tags:    

Similar News