Ranji Trophy: 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6...आकाश ने लगातार 8 छक्के उड़ाए, पहली बार हुआ ऐसा; 11 गेंद में सबसे तेज फिफ्टी

Akash Choudhary 8 sixes in 8 balls: मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने रविवार को रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया। उन्होंने लगातार 8 गेंद में 8 छक्के लगाने का कारनामा किया है। ऐसा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार हुआ है।

Updated On 2025-11-09 19:28:00 IST

आकाश चौधरी ने लगातार 8 गेंद में 8 छक्के उड़ाने का रिकॉर्ड बनाया। 

Akash Choudhary 8 sixes in 8 balls: मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने रविवार को इतिहास रच दिया। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए (जहां तक आंकड़े उपलब्ध हैं), और इस प्रारूप में सबसे तेज़ अर्धशतक भी बनाया। उन्होंने लगातार 8 छक्के लगाकर ऐसा किया, जो इस प्रारूप में पहले कभी नहीं हुआ था, और इस दौरान उन्होंने 11 गेंदों में अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया।

आकाश ने यह उपलब्धि रणजी ट्रॉफी में मेघालय के प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ, हासिल की। ​​उन्होंने पारी के 126वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर लिमर डाबी की गेंदों पर 6 छक्के लगाए और इस तरह एक ऐसे स्पेशल क्लब में शामिल हो गए, जिसमें पहले केवल रवि शास्त्री और गैरी सोबर्स ही शामिल थे। दक्षिण अफ्रीका के माइक प्रॉक्टर ने भी लगातार 6 छक्के लगाए लेकिन ये छक्के दो ओवर में ही लगे।

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए, आकाश ने अपनी पारी की शुरुआत एक डॉट और दो सिंगल्स से की और फिर अगली 8 गेंदों पर छक्के जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। उनका अर्धशतक पिछले रिकॉर्ड धारक से एक गेंद पहले आया, लीसेस्टरशायर के वेन व्हाइट ने 2012 में 12 गेंदों पर यह किया था जबकि क्लाइव इनमैन ने 1965 में सिर्फ 13 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया था। हालांकि आकाश ने गेंदों का सामना करने के मामले में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया लेकिन समय के हिसाब से सबसे तेज अर्धशतक की सूची में वह दूसरे स्थान पर हैं- उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में 9 मिनट का समय लिया जबकि इनमैन को केवल 8 मिनट लगे थे।

25 साल के आकाश 2019 में डेब्यू के बाद से अपना 31वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे थे और इस मैच तक उन्होंने 14.37 की औसत से दो अर्धशतकों सहित 503 रन बनाए थे। उन्होंने 28 वनडे और 30 टी20 मैच भी खेले हैं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में बिहार के खिलाफ मेघालय के मैच में 62 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की पारी के दौरान चार छक्के भी लगाए थे।

Tags:    

Similar News