The Hundred: विराट कोहली के साथी को विपक्षी ने कहा था 'मोटा', राशिद खान की धुनाई कर लिया बदला
liam livingstone rashid khan: द हंड्रेड के एक मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने राशिद खान की 5 गेंद में 26 रन कूटे। मैच के दौरान लिविंगस्टोन को विपक्षी खिलाड़ी ने मोटा कहा था और इसका बदला उन्होंने राशिद से लिया।
लियाम लिविंगस्टोन ने राशिद खान की जमकर धुनाई की।
विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 का खिताब दिलाने में अहम रोल निभाने वाले लियाम लिविंगस्टोन की गिनती पावर हिटर्स में होती है। वो अगर रंग में हैं तो फिर गेंदबाज की शामत आना तय है। लियाम अभी द हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स की तरफ से खेल रहे। मंगलवार को उन्होंने ओवल इंविंसिबल के खिलाफ मैच में चौके-छक्कों की ऐसी बरसात की कि अपनी टीम को 2 गेंद रहते जीत दिला दी।
लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंद में नाबाद 69 रन कूटे। इस पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और 5 छक्के मारे। उनकी इस पारी के दम पर बर्मिंघम फीनिक्स ने 181 रन के टारगेट को 2 गेंद रहते ही हासिल कर लिया। इस मैच के दौरान लियाम के दोस्त और विपक्षी टीम की तरफ से खेल रहे टॉम करेन ने इस पावर हिटर को मोटा आलसी कह दिया था। इसका गुस्सा लियाम ने राशिद खान पर निकाला।
लियाम ने राशिद की 5 गेंद में 26 रन कूट डाले। मैच के बाद, लिविंगस्टोन ने खुलासा किया कि उनके अच्छे दोस्त और इंग्लैंड टीम के साथी टॉम कुरेन ने उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार बनाया और उन्हें 'मोटा-लम्पट' कहा था।
लिविंगस्टोन ने बीबीसी टू को बताया, 'मुझे नहीं पता कि टॉम ने मुझे क्यों स्लेज करना शुूरू कर दिया था। उनकी टिप्पणी ने मुझे चौंका दिया। वह मेरे अच्छे दोस्तों में से एक हैं और उन्होंने मुझे 'मोटा या ऐसा ही कुछ कहा था, इसलिए मैंने सोचा, उम्मीद है कि अगर तुम डेथ ओवर में वापसी करोगे तो तुम ज़्यादा रन नहीं बनाओगे और उन्होंने ऐसा ही किया, इसलिए मैं इससे खुश हूँ।
कुरेन, जिन्होंने 91-95 गेंदों के बीच वापसी की, ने 19 रन दिए, जिसमें दो छक्के, एक चौका, एक दो और एक रन शामिल थे।