IPL 2025: आरसीबी का प्लेऑफ से पहले हाई हुआ जोश, घातक खिलाड़ी टीम में लौटा, LSG के खिलाफ उतरेगा
IPL 2025: जोश हेज़लवुड चोट के बाद RCB स्क्वॉड में लौटे, आखिरी लीग और प्लेऑफ के लिए उपलब्ध। इस सीजन RCB के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं हेज़लवुड, अब तक 18 विकेट झटक चुके हैं।
IPL 20225 प्लेऑफ से पहले आरसीबी के स्क्वॉड में एक खूंखार गेंदबाज की एंट्री हुई है।
IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आखिरी लीग मुकाबले और प्लेऑफ से पहले बड़ी राहत मिली है। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड अब टीम से जुड़ चुके हैं। कंधे की चोट से उबरने के बाद वह अब पूरी तरह फिट हैं और एक बार फिर टीम के लिए उपलब्ध होंगे।
हेज़लवुड इस सीजन में अब तक RCB के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 10 मैचों में ही 18 विकेट झटके हैं। हालांकि, वह 27 अप्रैल के बाद से नहीं खेले हैं। इस बीच भारत-पाक सीमा तनाव के चलते IPL अस्थायी रूप से बंद हुआ था, और हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। वहीं उन्होंने रिहैब पूरा किया और ब्रिसबेन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारियों के दौरान प्रैक्टिस की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेज़लवुड अब पूरी तरह फिट हैं और RCB स्क्वॉड में शामिल हो चुके हैं। उनके लौटने से बेंगलुरु की गेंदबाज़ी को ताकत मिलेगी, खासकर तब जब टीम शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाई-स्कोरिंग मुकाबला हार गई थी।
RCB पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, लेकिन टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए उन्हें आखिरी मुकाबला जीतना ज़रूरी है। अगर ऐसा हुआ, तो उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। टीम अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी, जो कि पूरे लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला भी है।
हेज़लवुड का प्रदर्शन इस सीजन में शानदार रहा है। 8.44 की इकॉनमी से 18 विकेट लेकर वो IPL 2025 के चौथे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। RCB के लिए उनके बाद सबसे ज़्यादा विकेट क्रुणाल पांड्या (15 विकेट) और यश दयाल (10 विकेट) ने लिए हैं।
लुंगी एंगिडी ने हेज़लवुड की गैरमौजूदगी में कुछ मैच खेले, लेकिन वैसा प्रभाव नहीं छोड़ सके। अब वो साउथ अफ्रीका ड्यूटी के चलते प्लेऑफ में उपलब्ध नहीं होंगे। मुजरबानी जैसे विकल्पों को अभी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। हेज़लवुड की वापसी ना सिर्फ RCB के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी उनका चयन लगभग तय माना जा रहा है।