IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान ए मैच में विवाद! बाउंड्री पर लपका गया कैच फिर भी बैटर नॉटआउट, जितेश शर्मा का पारा चढ़ा
Asia Cup Rising Stars 2025: इंडिया A और पाकिस्तान शाहिन्स मैच में टीवी अंपायर के फैसले ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। जितेश शर्मा रिले कैच को आउट न देने पर अंपायर से भिड़ते नजर आए। इसका वीडियो वायरल हो रहा।
इंडिया-ए बनाम पाकिस्तान-ए मैच में कैच को लेकर विवाद हुआ।
Asia Cup Rising Stars 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में इंडिया A और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच मुकाबले में एक ऐसा फैसला देखने को मिला, जिसने पूरे मैच का माहौल गर्म कर दिया। आमतौर पर शांत रहने वाले कप्तान जितेश शर्मा तक अंपायर पर गुस्सा दिखाते नजर आए, जब टीवी अंपायर ने एक साफ़ दिखने वाले रिले कैच को नॉट आउट करार दे दिया।
पाकिस्तान के बल्लेबाज माज़ सदाकत, जो अंत तक नाबाद 79 पर रहे, ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर लेग स्पिनर सुयश शर्मा को हवा में खेल दिया। गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी, तभी नेहल वढेरा तेज़ी से दौड़े और शानदार एथलेटिसिज़्म दिखाते हुए कैच पकड़ने की कोशिश की। लेकिन वढेरा को एहसास हुआ कि उनका मोमेंटम उन्हें बाउंड्री के बाहर ले जाएगा। उन्होंने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए गेंद को बाउंड्री के अंदर खड़े साथी फील्डर नमन धीर की ओर फेंक दिया।
धीर ने गेंद कैच की और दोनों खिलाड़ी जश्न मनाने लगे कि क्योंकि क्रिकेट के नए नियमों के हिसाब से यह एक क्लीन रिले कैच माना जाता है।
टीवी अंपायर ने क्यों दिया नॉट आउट?
मैदान पर मौजूद अंपायर ने सुरक्षित रहने के लिए फैसला टीवी अंपायर के पास भेजा लेकिन टीवी अंपायर मोर्शेद अली खान ने लंबी समीक्षा के बाद हैरान करने वाला फैसला सुनाते हुए बल्लेबाज को नॉट आउट दे दिया। फैसला सुनते ही कप्तान जितेश शर्मा भड़क उठे और मैदान पर खड़े अंपायर से बहस करने लगे। उन्होंने समझाया कि वढेरा ने कैच पकड़ते समय बाउंड्री नहीं छुई और गेंद को अंदर फेंककर नियम पूरी तरह फॉलो किया। लेकिन टीवी अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला।
विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ, कैच नॉट आउट दिया गया लेकिन न तो अंपायर ने छक्का सिग्नल किया, और न ही बल्लेबाजों द्वारा दौड़े गए 2 रन दिए गए। गेंद को डॉट बॉल माना गया, जो दर्शकों, खिलाड़ियों और एक्सपर्ट्स सभी के लिए हैरान करने वाला था।
बाउंड्री कैच को लेकर नियम क्या कहते हैं?
आईसीसी ने जुलाई 2024 में बाउंड्री कैच को लेकर अपने नियम अपडेट किए थे। नए नियमों के अनुसार, जब तक पहला फील्डर हवा में रहते हुए गेंद को वापस मैदान में फेंक देता है और उसका शरीर बाउंड्री से नहीं टकराता, रिले कैच वैध माना जाता है। यानी वीडियो में दिखाए गए एक्शन के हिसाब से यह स्पष्ट आउट लग रहा था।
यह फैसला मैच का टर्निंग प्वाइंट बन गया। सदाकत बाद में बड़ी पारी खेलते रहे और इंडिया A की रणनीति गड़बड़ा गई। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने टीवी अंपायर के फैसले को टूर्नामेंट का सबसे खराब फैसला करार दिया।