india vs england: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर, कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त
Jasprit bumrah 5 wicket haul: जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में 5 विकेट लेकर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। विदेशी टेस्ट में अब उनके नाम सबसे ज्यादा 13 फाइव विकेट हॉल हो गए।
जसप्रीत बुमराह के मैनचेस्टर टेस्ट खेलने को लेकर अपडेट आया है।
Jasprit bumrah 5 wicket haul: जसप्रीत बुमराह एक बार फिर भारत के लिए टेस्ट में सबसे बड़ा हथियार बनकर उभरे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने 5 विकेट लेकर न सिर्फ इंग्लैंड की कमर तोड़ी, बल्कि कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। ये बुमराह का लॉर्ड्स में पहला फाइव विकेट हॉल था, जिससे उनका नाम भी लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो गया। इंग्लैंड की पहली पारी 397 रन पर सिमटी और बुमराह ने 74 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
बुमराह ने कपिल देव का विदेशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कपिल देव ने 66 टेस्ट में 12 बार ये कारनामा किया था, जबकि बुमराह ने सिर्फ 35 विदेशी टेस्ट में 13 फाइव विकेट हॉल पूरे कर लिए हैं। अनिल कुंबले इस सूची में 10 फाइव विकेट हॉल के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
बुमराह ने लॉर्ड्स में अपने स्पेल की शुरुआत पहले दिन हैरी ब्रुक को बोल्ड कर की। दूसरे दिन उन्होंने बेन स्टोक्स को 44 रन पर आउट किया और इसके बाद शतकवीर जो रूट को 104 पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने क्रिस वोक्स को पहली ही गेंद पर आउट किया, जब रिव्यू में एज की पुष्टि हुई। अंत में जॉफ्रा आर्चर को आउट कर बुमराह ने अपने 5 विकेट पूरे किए।
बुमराह अब SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज़ बन गए। उन्होंने वसीम अकरम की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम अब 11 फाइव विकेट हॉल हैं। अब तक बुमराह ने 47 टेस्ट में 215 विकेट, और कुल 206 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 453 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह की यह गेंदबाज़ी न केवल रिकॉर्ड बुक में जगह बनाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।