IPL 2025 lsg vs srh: 'नोटबुक सेलिब्रेशन' पर फिर विवाद, अभिषेक शर्मा से भिड़े दिग्वेश राठी; देखें वीडियो
IPL 2025 lsg vs srh: लखनऊ सुपर जायंट्स (lsg) के स्पिनर दिग्वेश राठी एक बार फिर अपने 'नोटबुक सेलिब्रेशन' की वजह से विवाद का कारण बन गए। अब उनका विवाद अभिषेक शर्मा के साथ हुआ है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
IPL 2025 lsg vs srh: लखनऊ सुपर जायंट्स (lsg) के स्पिनर दिग्वेश राठी एक बार फिर अपने 'नोटबुक सेलिब्रेशन' की वजह से विवाद का कारण बन गए। सनराइजर्स हैदराबाद (srh) के खिलाफ इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान अभिषेक शर्मा से उलझते नजर आए। इससे पहले भी दिग्वेश विवादों में पड़ चुके हैं और फटकार भी लग चुकी है। लेकिन सेलिब्रेशन का अंदाज नहीं बदला। अब उनका विवाद अभिषेक शर्मा के साथ हुआ है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अभिषेक शर्मा तूफानी पारी खेल रहे थे, ऐसे में दिग्वेश को उनका विकेट मिलना बड़ी बात थी, लेकिन राठी का सेलिब्रेशन अंदाज अभिषेक को पसंद नहीं आया और उन्होंने राठी बुलाकर कुछ कहा, लेकिन इस बीच विवाद बढ़ गया। साथी खिलाड़ी और एम्पायर ने बीच बचाव किया। इस दौरान राठी ने उंगली दिखाते हुए अभिषेक को बाहर जाने को कहते हैं।
बता दें हैदराबाद की पारी के आठवें ओवर में राठी ने अभिषेक का महत्वपूर्ण विकेट लिया, जो क्रीज पर खतरनाक दिख रहे थे। आउट होने के बाद राठी ने नाटकीय ढंग से शर्मा का नाम एक काल्पनिक नोटबुक में लिखकर उसे हटाने का नाटक किया- एक ऐसा जश्न, जो इस सीजन में उनके लिए पर्याय बन गया है। इसके बाद उन्होंने शर्मा की ओर कुछ एनिमेटेड शब्द कहे, जिससे मैदान पर ड्रामा और बढ़ गया।
लखनऊ के लिए प्लेऑफ की रसे में बने रहने के लिए जीतना जरूरी था, लेकिन हैदराबाद ने 6 विकेट से हराकर लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को चकनाचूर कर दिया है। जीत के हीरो अभिषेक और क्लासेन रहे।