ipl 2025 final: आईपीएल फाइनल में मनेगा ऑपरेशन सिंदूर का जश्न, जांबाजों को करेगा देश सलाम, तीनों सेनाध्यक्ष रहेंगे मौजूद

ipl 2025 final closing ceremony: आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी सेना को समर्पित रहेगी। 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल के दिन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए तीनों सेना प्रमुखों को न्योता दिया गया है।

Updated On 2025-05-27 15:56:00 IST

ipl final closing ceremony: आईपीएल फाइनल के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को सलाम किया जाएगा।

ipl 2025 final closing ceremony: बीसीसीआई ने एक अहम फैसला लेते हुए आईपीएल 2025 के फाइनल मैच से पहले होने वाली क्लोजिंग सेरेमनी को देश की सशस्त्र सेनाओं को समर्पित करने का फैसला लिया है। क्लोजिंग सेरेमनी 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी और इसके जरिए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के साथ ही भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम किया जाएगा।

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, 'हमारी सेना के वीर जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो साहस और पराक्रम दिखाया है, वह पूरे देश को गर्व से भर देता है। हम उनके योगदान को सलाम करते हैं और क्लोजिंग सेरेमनी को उनके नाम करना हमारा सौभाग्य है। क्रिकेट भले ही देश का जुनून हो, लेकिन देश की संप्रभुता और सुरक्षा सबसे ऊपर है।'

सेना प्रमुखों को भेजा गया न्योता

BCCI ने सेना के तीनों अंगों के प्रमुख- आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह को फाइनल के लिए आमंत्रित किया है। इसके अलावा कई अन्य सीनियर सैन्य अधिकारियों और सैनिकों को भी इस खास मौके पर आमंत्रण भेजा गया है।

स्टेडियम के कुछ स्टैंड भी सैनिकों के नाम समर्पित किए जाएंगे ताकि वे अपने परिवार के साथ क्लोजिंग सेरेमनी का पूरा मजा उठा सकें। समारोह में देशभक्ति से भरे गानों का कार्यक्रम होगा और आर्मी बैंड भी लोगों का जोश बढ़ाएगा। इसके साथ ही मशहूर सिंगर भी देशभक्ति गाने गाएंगे।

ऑपरेशन सिंदूर क्यों हुआ?

अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। यह एक सटीक सैन्य कार्रवाई थी, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इस कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि आईपीएल को हफ्ते भर के लिए टालना पड़ा था। हालांकि, 17 मई को सीजफायर के ऐलान के बाद टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो गया।

बीसीसीआई ने टूर्नामेंट की बहाली पर करीब-करीब हर मैच में ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जांबाजों का मान बढ़ाने का काम किया। मैच से पहले राष्ट्रगान हुआ और कई स्टेडियम में Thank you armed forces मैसेज मेगा स्क्रीन पर दिखाए गए। यह पहल दिखाती है कि क्रिकेट के मंच से भी देश की सेवा और सैनिकों का सम्मान किया जा सकता है।

BCCI की इस पहल ने साबित कर दिया है कि क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, बल्कि देशप्रेम दिखाने का जरिया भी बन सकता है। इससे पहले 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी बीसीसीआई ने सेना को सम्मान देने के लिए उद्घाटन समारोह में आर्मी बैंड को आमंत्रित किया था और 20 करोड़ रुपये सेना कल्याण कोष में दान दिए थे।

Tags:    

Similar News