ind vs sa odi: ऋतुराज की जगह नहीं, 4 नंबर पर दो खिलाड़ियों के बीच जंग, जानें कैसी हो सकती प्लेइंग-11
India's Playing XI vs SA ODI: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग का मौका मिल सकता। नंबर-4 की रेस में दो खिलाड़ियों के बीच जंग होगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ किस प्लेइंग-11 के साथ भारत उतर सकता।
India's Playing XI vs SA ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 की क्लीन स्वीप हार ने टीम इंडिया को झटका जरूर दिया है लेकिन अब वनडे सीरीज उस दर्द पर मरहम लगाने का मौका दे रही। हालांकि नई चुनौतियां भी सामने हैं क्योंकि कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को नई प्लेइंग-11 तलाशनी होगी।
यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैकअप ओपनर थे और अब गिल के बाहर होने से उनकी जगह लगभग पक्की मानी जा रही। जायसवाल ने अभी तक केवल एक वनडे खेला है लेकिन टेस्ट में उनकी स्थिर जगह ने उन्हें वनडे में बड़ा मौका दिला दिया। इसका सीधा नुकसान ऋतुराज गायकवाड़ को होगा। दिसंबर में आखिरी बार वनडे खेलने के बाद टीम में लौटे गायकवाड़ शायद फिर से बेंच पर ही बैठेंगे।
नंबर-4 पर दो खिलाड़ियों पर टक्कर?
श्रेयस अय्यर की जगह नंबर-4 पर कौन खेलेगा? दो खिलाड़ियों के बीच रेस है, एक तिलक वर्मा और दूसरे ऋषभ पंत। पंत आक्रामक बल्लेबाज हैं, वो स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। उनमें बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत है। अगस्त 2024 में पिछला वनडे खेला था। उनके अलावा तिलक वर्मा भी रेस में हैं। शांत पर मैच बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बड़ी पारी खेलने की क्षमता है। वो हाल ही में इंडिया-ए के कप्तान बने हैं। टीम मैनेजमेंट उन्हें लॉन्ग रन में देख रहे हैं। वनडे उनकी स्वाभाविक शैली को सबसे ज्यादा सूट करते हैं
मैनेजमेंट ODI जैसे फॉर्मेट में तिलक की स्थिरता को अहमियत दे सकता है। वे टी20 टीम में भी जगह बनाए हुए हैं जबकि पंत फिलहाल उस सेटअप में नहीं दिख रहे।
केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे
केएल राहुल विकेटकीपर-कप्तान की भूमिका में उतरेंगे। नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा- तीनों ऑलराउंडर टीम की बैलेंस मजबूती से संभालेंगे। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव मुख्य विकल्प होंगे। पेस अटैक में हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिल सकता है जबकि अर्शदीप सिंह नई गेंद संभालेंगे।
संभावित भारतीय प्लेइंग-11 (1st ODI vs SA): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।